rajasthanone Logo
Transformer Blast News: भरतपुर में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने वोल्टेज करंट फैल गया। जिसमें 10 लोग घायल हो गए। वहीं विभाग पर लापरवाही के आरोप लगे हैैं।

Transformer Blast News: राजस्थान के भरतपुर जिले में करंट फैलने की एक गंभीर घटना सामने आई है। यह मामला जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के जोतरोली गांव का है। जहां मंगलवार देर शाम ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। घटना के बाद लोगों ने डिस्काउंट के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने और सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

हादसे में 10 लोग घायल

आपको बता दें कि इस हादसे में 10 लोग घायल हैं। जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर हैं। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली के तार झूल रहे हैं। आए दिन ब्लास्ट होता रहता है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि एलटी लाइन का तार हटाने के बाद ग्रामीणों ने शिकायत नहीं की और अपने ही लेवल पर लाइन को सही कर दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने तार को एलटी की जगह 11 केवी में डाला और अचानक धमाके के साथ करंट दौड़ने लगा।

8:00 बजे लगी ट्रांसफार्मर में आग

वहीं गांव के एक शख्स ने बताया कि बीती रात 8:00 बजे अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसके बाद सभी घरों में करंट दौड़ने लगा, जो लोग मोहल्ले के बाहर बैठे थे उनके ऊपर बिजली के तार गिरने लगे, जो भी लाइट बंद करने जा रहा था, उसे भी करंट लग रहा था।

5379487