rajasthanone Logo
Bharatpur News: भरतपुर में होटलों के वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में होटल व्यवसाय की चुनौतियों और नवाचारों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी व्यवसायी एक साथ, एक ही मंच पर उपस्थित रहें।

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में होटल व्यवसायियों के द्वारा आगामी होटल व्यवसाय के लिए एक बैठक आयोजित गई। इस बैठक में भरतपुर के होटल के व्यवसाय को आगे कैसे बढ़ाया जाएं। आगे भविष्य में इसके सामने क्या चुनौतियां आयेंगी। इसके अलावा भी व्यवसाय को लेकर कई और विषयों पर व्यवसायियों के द्वारा आपस में इस पर चर्चा की गई।  

बैठक में व्यवसायियों ने साक्षा किए अपेन विचार

भरतपुर में आज होटल रेस्टोरेंट वेलफेयर सोसाइटी की बैठक होटल ओम कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी। ये बैठक को होटल समबर्ड के रणवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। बता दें कि इनके ही नेतृत्व में सभी व्यवसायियों ने अपने-अपने विचार आपस में साझा किए। इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य था कि इससे सभी व्यवसायियों को होटल व्यवसाय को आगे बढ़ाए जाने में नए विचार और मदद मिले।

होटल व्यवसाय की चुनौतियों पर चर्चा

भरतपुर में आयोजित होटल, रेस्टोरेंट वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में सभी व्यवसायियों ने अपने विचारों को तो रखा ही। इसके साथ ही इस व्यवसाय में आगामी समय में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की। और इन समस्याओं और चुनौतियों के समाधान को लेकर भी बात की गई। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी व्यवसायियों को एक ही मंच पर साथ चलने के लिए एक मंच पर बैठना जरूरी था। जिसके लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है। 

बैठक में शामिल रहे ये व्यवसायी

नए कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से अनुपम सिंह डायरेक्टर होटल उदय विलास को अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में लक्ष्मी विलास पैलेस में कुंवर दीपराज सिंह, राजस्थान के उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग को होटल आम कॉम्पेलेक्स, अनिल सिंह होटल अनोखी, डॉ अमर सिंह होटल अमर विलास पैलेस, गौरव गुप्ता होटल कदमकुंज, माइकल पोद्दार होटल टूरिस्ट कंपलेक्स, मनु गोयल होटल सी पी ग्रांड,पवन सिंह होटल किरण विला पैलेस, राजीव सिटी हाइट्स, सज्जन सिंह होटल निहाल पैलेस, आशु होटल जी आर इन, प्रमोद होटल बृज इन, लोकेंद्र सिंह होटल प्रताप रीगल और बॉबी सिंह होटल सोनार हवेली उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े:- Antyodaya sambal Pakhwada: राजस्थान के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1 से 9 जुलाई तक आयोजित होगा अंत्योदय संबल पखवाड़ा, तुरंत होगा समस्याओं का समाधान

5379487