rajasthanone Logo
Bank Employee Strike: आज यानी 27 जनवरी को देशभर में बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहने वाले हैं। जाने क्या है पूरी खबर, और किन-किन बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

Bank Employee Strike: आज देश भर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहने वाले हैं। ऐसे में कई बड़े बैंकों में आज आपको सुविधा उपलब्ध नहीं मिलेगी। अगर आप भी आज बैंक किसी काम से बैंक जाने वाले, थे तो उससे पहले इस खबर को पढ़ लीजिए, नहीं तो हो सकता है कि आपको बैंक जाकर वापस घर की ओर मुड़ना पड़ जाएगा। क्योंकि आज यानी 27 जनवरी को स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई बड़े बैंकों में सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, क्योंकि बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर है।

क्या है बैंक यूनियन की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने सरकार से 5 डे वर्क की मांग की है। बताते चलें कि वर्तमान में बैंकों में सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है, जबकि बाकी शनिवार को बैंक खुले होते हैं और कर्मचारियों को काम करना पड़ता है। इसी को लेकर बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, यूनियन की मांग है कि एक सप्ताह में 5 दिन ही काम रखा जाए, जबकि हर शनिवार और रविवार को कर्मचारियों को छुट्टी दी जाए।

RBI ने कर्मचारियों को दिया था आश्वासन

कर्मचारियों का कहना है कि साल 2024 में आरबीआई से आश्वासन मिला था कि फाइव डे वर्क ही रखा जाएगा, लेकिन अभी तक वह नियम लागू नहीं हुआ है और हमें सिर्फ दो ही शनिवार को छुट्टी मिलती है। बैंक यूनियन का यह भी कहना है कि बैंकों के कर्मचारी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 40 मिनट एक्स्ट्रा प्रतिदिन काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें हर सप्ताह शनिवार और रविवार की छुट्टी दी जाए, लेकिन अभी तक इस पर सरकार की ओर से मोर नहीं लग सकी है। इसी कारण से आज यानी 27 जनवरी को बैंक के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

5379487