Army Day Parade 2026: जयपुर में आर्मी-डे परेड 2026 के आयोजन को लेकर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल खते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। इसके तहत 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक महल रोड (जगतपुरा) पर एनआरआई सर्किल से बॉम्बे हॉस्पिटल तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। आपको बता दें कि इस परेड में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ,जवान विशिष्ट अतिथि और बड़ी संख्या में पब्लिक शामिल होगी। डीसीपी ट्रैफिक पुलिस सुमित मेहरड़ा ने बताया कि परेड के पूर्वाभ्यास तैयारी और मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आम दर्शकों के लिए रोड परेड माल खोला जाएगा। जहां भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
समांतर मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समांतर मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी कम हो। सुबह 5:00 से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से मुंबई हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। महल रोड के समांतर मार्ग पर उपयोग कर सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें
दर्शकों के बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने निर्धारित की गई है। दर्शको डी मार्ट सर्किल की ओर से महावीर मार्ग और केंद्रीय विहार से आने की सलाह दी गई है। ऐसे में सलाह है कि 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक महल रोड पर न जाएं और समय से पहले निकलें। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।








