rajasthanone Logo
Anta Bypoll Election 2025: अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लेकर भाजपा ने नई चाल चल दी है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक साथ रोड शो के लिए उतारने का फैसला किया है।

Anta Bypoll Election 2025: अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई है। जब बीजेपी ने राजस्थान के अपने दो धुरंधर को रोड शो के लिए उतार दिया है। यह बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज यानी 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के उपलक्ष पर मांगरोल में एक साथ रोड शो करते नजर आएंगे।

विशेष रथ पर सवार होंगे दोनों दिग्गज

भजनलाल शर्मा के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक साथ एक विशेष रथ पर नजर आएंगे। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान भी तेज होने लगी है। बताते चलें कि जब से भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया था तब से ही उनके और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच खटपट की खबर सामने आ रही थी, लेकिन अब बीजेपी ने दोनों को एक साथ रोड शो करने के लिए उतार कर लिया साबित कर दिया है कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

बीजेपी ने दिया विपक्ष को करारा जवाब

सीएम और पूर्व सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी इस रथ पर सवार होंगे, जो कि पार्टी में एकजुटता का संदेश भी देंगे। गौरतलब है कि अंता उपचुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार को टिकट देने में देरी कर दी थी। जिसके बाद ऐसी खबरें चलने लगी थी कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विपक्ष की ओर से लगातार भाजपा में गुटबाजी होने का दावा कर रहा था, लेकिन अब बीजेपी ने अपनी चाल से सभी को करारा जवाब दे दिया है।

कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

बताते चलें कि अंता में 11 नवंबर को वोटिंग होने वाली है, जबकि 14 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से मांगरोल पहुंचेंगे और यहां ढोल-नगाड़ों के साथ सुभाष चौक से आजाद चौक होते हुए सर वाली तिराहे तक उनका रोड शो होने वाला है। वह शाम 4:00 बजे तक मांगरोल में रहने वाले हैं। 

5379487