Anta By Election: अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है। यहां 3 नेताओं के बीच जबरदस्त टक्कर को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अंता की जनता किसे कुर्सी सौंपने वाली है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर का माहौल रहता है, लेकिन अंता में कहानी कुछ और ही है। राजस्थान के चर्चित नेता नरेश मीणा ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
नरेश मीणा के समर्थकों से क्या है शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधानसभा सीट के वोटर्स ने बाहर से आए हुए नरेश मीणा के समर्थकों को लेकर कुछ खुलासा किया है। यहां के लोगों का कहना है कि अंता में होने वाले उपचुनाव को लेकर बाहर से नरेश मीणा के भारी समर्थक यहां के लोकल वोटर्स को भटका रहे हैं। बाहर से आए लोग नरेश मीणा को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में माहौल बनाने के प्रयास में है। नरेश मीणा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता कहते हैं कि नरेश मीणा कांग्रेस का वोट काटने वाला है। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह भाजपा का वोट काटेगा।
2003 में बना था ऐसा ही माहौल
बताते चलें कि 2003 में राजस्थान के बारां में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी थी। यहां भी कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर के बीच निर्दलीय को जनता ने सिर आंखों पर बिठा लिया था। वैसे अंता में भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी रैली करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। कल यानी रविवार को भी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एकसाथ एक ही गाड़ी पर रोड शो करते दिखे थे।
14 नवंबर को होगा फैसला
अंता में होने वाले उपचुनाव में यह दूसरा मौका था, जब राजस्थान के सीएम और पूर्व सीएम एक साथ रोड शो करते दिखे थे। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भी यहां सत्ता स्थापित करने के लिए खूब जोर लगाया है। कल यानी 11 नवंबर को अंता में चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि इसका रिजल्ट 14 नवंबर को आने वाला है। ऐसे में सिर्फ 4 दिन में अंता के जनता का फैसला प्रदेश के सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Anta Upchunav: अंता उपचुनाव में नरेश मीणा का जलवा, मंच पर जुटे कई दिग्गज नेता









