Pali Village Security: आधुनिक ग्रामीण सुरक्षा के दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जैतारण के निकट स्थित आनंदपुर कालू गांव की गलियों, मोहल्लों और चौराहों पर दिन रात निगरानी करने के लिए एचडी गुणवत्ता वाले कैमरों को लगाया गया है। आपको बता दें कि इस गांव में अब लगभग 60 कैमरे हैं, जो सभी पुलिस थाने और पंचायत भवन से संचालित एक केंद्रीय नियंत्रण प्रणाली से जुड़े हुए हैं।
किसने की इस पहल की शुरुआत
इस पहल की शुरुआत भामाशाह पवन कुमार पाटनी द्वारा की गई है। उन्होंने अपने पिता पूरणमल पाटनी की स्मृति में इस परियोजना के लिए 25 लाख रुपए का दान दिया है। आपको बता दें कि यूं तो इनका परिवार गांव से बाहर रहता है लेकिन उसके बावजूद भी उनका जुड़ाव इस गांव से काफी भावनात्मक है।
तालाब को आदर्श झील के रूप में विकसित करना
सुरक्षा के साथ-साथ गांव के तालाब को भी एक आदर्श जल संरक्षण परियोजना में बदलने के लिए बड़े विकास कार्य चल रहे हैं। इसके लिए गहरी खुदाई, जल संरक्षण प्रणालियां और सौंदर्यीकरण किए जा रहे हैं।
अद्वितीय वृक्षारोपण अभियान
इसी के साथ आनंदपुर कालू गांव अपनी पर्यावरणीय पहलों के लिए भी पहचाना जा रहा है। दरअसल ग्रामीण वृक्षारोपण अभियान में यह गांव सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसी के साथ यहां पर टी गार्ड और उचित सिंचाई प्रणालियों के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।
जन सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का उन्नयन
सुरक्षा और हरियाली के अलावा यहां पर मुख्य चौराहे पर ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए एक पेयजल स्टॉल भी लगाया गया है। इसी के साथ यात्रियों को छाया और आराम मिले इसके लिए गांव के बस स्टैंड पर एक टीन शेड का निर्माण भी हुआ है।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बीकानेर से दिल्ली तक का सफर हुआ आसान, अब मात्र 6 घंटे में तय करें दूरी, जानें कब से होगा संचलन