rajasthanone Logo
Alwar Bus Service Update: अलवर से जयपुर और दिल्ली रूट पर एसी रोडवेज बसें जल्द शुरू होंगी । राजस्थान रोडवेज ने 500 नई बसों की खरीद और 300 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की। जानिए पूरी जानकारी।

Alwar To Delhi Ac Bus Service : राजस्थान रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली और जयपुर मार्ग पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इसी क्रम में राजस्थान रोडवेज ने अपना बेड़ा बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। राजस्थान रोडवेज को पिछले दो बजट सत्र से खरीद व अनुबंध पर बसें लेने के लिए राज्य सरकार आर्थिक अनुबंध के रूप में सहयोग कर रही है। रोडवेज तकरीबन 500 नई बसों की खरीद की तैयारी कर रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, अलवर के मत्स्य नगर डिपो को भी चार नई बसें मिलेंगी जिनमें दो बसें दिल्ली व दो जयपुर रूट पर चलाई जानी है। वर्तमान में अलवर से किसी भी रूट के लिए एसी बसें नहीं चल रही हैं। रोडवेज साल 2024-25 में एक अनुबंध के तहत 300 बसें लेने की तैयारी में है जिसमें 150 एक्सप्रेस, 100 स्टार लाइन 2 नॉन एसी 2 बाय बसें होंगी। इसके अतिरिक्त 200 अन्य बसें भी अनुबंध पर लेने की तैयारी है।

यात्री भार न मिलने से बंद हुई बसें

पहले भी जयपुर व दिल्ली रूट पर एसी बसों को चलाया गया था लेकिन यात्रियों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण इन्हें बंद करना पड़ा। अभी हाल ही में डीलक्स डिपो, जयपुर की ओर से दौसा, सिकंदरा होते हुए अलवर तक एसी बसें भेजी गई लेकिन एक दिन भी पर्याप्त यात्री न मिलने के कारण इनका संचालन बंद करना पड़ा।

ई- बसों के लिए टेंडर

राजस्थान रोडवेज ई- बसों के साथ इलेक्ट्रिक बसों को भी लेने की पूरी तैयारी में है। राजस्थान रोडवेज ने 300 इलेक्ट्रिक बसों को अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर जारी किए हैं। खास बात ये है कि पहली बार रोडवेज अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करेगा।

रोडवेज की उपरोक्त कयावद से बसों की संख्या तो बढ़ेगी लेकिन इनके संचालन में समस्या आनी तय है क्योंकि रोडवेज के पास पर्याप्त चालक नहीं हैं। रोडवेज को भविष्य एसी बसें मिलने की पूरी संभावना हैं जिनमें 2 जयपुर व 2 दिल्ली रूट पर चलाई जान हैं। इस संबंध में इन्हें मुख्यालय स्तर पर ही अनुबंध पर लेने की बातचीत चल रही है।

ये भी पढ़ें...New Airports In Rajasthan: ट्रेन नहीं अब प्लेन से पहुंचिए आबू, सीकर समेत 5 शहरों के लिए हवाई सेवा का खाका तैयार

 

5379487