rajasthanone Logo
Rajasthan Theft News: बैडरूम में लगे पंखे की कैप से 15 लाख के जेवर चोरी हो गए। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Rajasthan Theft News: आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं अलवर शहर के विजयनगर में एक बड़ा ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एस्ट्रोलॉजर के घर में लगे छत के पंखे की कैप से 15 लाख के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित का कहना है कि उसके घर में दो मजदूर पेंट करने आए थे, जिन पर उन्हें शक है। यह घटना 8 और 9 सितंबर की है। वहीं पीड़ित एस्ट्रोलॉजर विनय कुमार यादव ने बीते दिन शुक्रवार को शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं रिपोर्ट में बताया कि  3 से 9 सितंबर तक घर में पेंट चल रहा था।

पेंट करने आए मजदूरों पर शक

वहीं पेंट हो जाने के बाद 10 सितंबर को जब घर का सामान और पंखे की कैप में रखी जेवरों की पोटली को संभाला तो देखा कि उसमें जेवर नहीं है। इसके बाद उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली पर उन्हें जेवर कहीं भी नहीं मिले। उसके बाद में पेंट करने आए ठेकेदार जले सिंह जाटव निवासी छठी मील के पास अलवर और उसके सहयोगी सन्नी जाटव निवासी खुदनपुरी से जेवरों के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने मन कर दिया।

पुलिस मामले की कर रही जांच

वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी जेवरों की पोटली में करीब 16 तोला सोना था। जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए है। शिवाजी पार्क थाना इंचार्ज विनोद सामरिया ने बताया कि इस संबंध में पेंट करने वाले मजदूरों से पूछताछ की गई की गई लेकिन उन्होंने मन कर दिया। चोरी करने वाले के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें- Deeg News: डीग जिले के दर्जनों गांव में 5500 बीघा फसल जलभराव से हुई नष्ट

मई में आखिरी बार देखा था जेवर

एस्ट्रोलॉजर विनय कुमार यादव द्वारा बताया गया है कि वह तकरीबन 6-7 साल से बेडरूम में पंखे की छत की कैप में अपनी जेवरों से भरी पोटली छुपा कर रखते थे। वहीं मई में उन्होंने आखिरी बार जेवरों को संभाला था। उसके बाद रूम का पेट होने के बाद 10 सितंबर को जेवर देखे तो वहां कोई भी जेवर नहीं मिला।

5379487