rajasthanone Logo
Rajasthan Fire: राजस्थान के अजमेर जिले में बीती रात एक भयावह हादसा हो गया, जब एक ट्रक में अज्ञात तरीके से आग लग गई और ट्रक के केबिन में सो रहा ड्राइवर जिंदा जलकर खाक हो गया।

Rajasthan Fire: राजस्थान के किशनगढ़ में देर रात एक भयावह हादसा हो गया। एक तरफ लोग जयपुर में हुए सड़क हादसे को लेकर व्यथित थे। इसी दौरान किशनगढ़ में भी पार्किंग में खड़े एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई और इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंसा रह गया और जलकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ट्रक के साथ जिंदा जला ड्राइवर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा अजमेर जिले के किशनगढ़ में सोमवार देर रात हुई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के हरमाड़ा रोड पार्किंग इलाके में खड़े एक ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की केबिन में सो रहे ट्रक ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और वह पूरे ट्रक के साथ खुद भी जिंदा जलकर खाक हो गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे में जिंदा जलने वाले मृतक की पहचान कुचल निवासी 35 वर्षीय मुकेश रेगर के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना जैसे ही थाना पुलिस को मिली, दमकल की गाड़ियां पर मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक इस ट्रेलर के साथ केबिन में सो रहा ड्राइवर भी पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने केबिन से शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। गंगानगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। आखिर ट्रक में आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है।

5379487