Kota AI Hairstyle: एआई से लोगों के दैनिक जीवन के काम आसान हो गए हैं, अब लोगों को किसी भी काम को करने में समय नहीं लगता है। वे कुछ ही समय में एआई की मदद से काम को पूरा कर लेते हैं। बता दें की आज के समाज में एआई लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जिसमें खेल, शिक्षा, फैशन के साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी बहुत योगदान है। आज लोग एआई से पता लगा लेते हैं कि उनकी स्किन के अनुसार उन पर कौनसे कलर के कपड़े अच्छे लगते हैं। देश ही नहीं विदेशों में भी इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिसमें राजस्थान भी कई क्षेत्रों में पहल कर रहा है।
कोटा में हेयर स्टाइल का सॉफ्टवेयर
आज एआई के आने से लोगों की कई तरह की समस्याएं सोल्व हो रही है, जिससे लोगों की दैनिक दिनचर्या भी तकनीक पर निर्भर हो रही है। आज फैशन से लेकर सभी क्षेत्रों में एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस क्षेत्र में अब राजस्थान भी आगे बढ़ रहा है, जिसमें कोटा के रहने वाले नीलांशु शर्मा ने एआई आधारित सॉफ्टवेयर बनाया है। जिसमें लोगों के चेहरों को स्कैन करके बताया जाएगा कि उनके चेहरे पर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगता है। साथ लोगों को उनके लुक को लेकर सुझाव भी दिया जाएगा कि वो सैलून में कौनसी हेयर कटिंग करवाएं।
एआई के फायदे
इस सॉफ्टवेयर के आने से लोगों को कुछ ही समय में पता चल जाएगा कि उन पर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगता है। जिस वजह से सैलून में जाकर अपने हेयर स्टाइल के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। इस एआई ऐप अब लोगों को घंटो सैलून में इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस सॉफ्टवेयर की मदद से अपना अपॉइंटमेंट बुक और बार्बर रेटिंग भी देख सकते हैैं। इस एआई ऐप से सीधा सैलून में एआई से स्कैन कर कुछ ही मिनटों में आपकी हेयर स्टाइल के बारे में एआई बता देगा। ये हेयर स्टाइलिंग ऐप आपकी पर्सनालिटी को और अधिक बढ़ा देगा और आपको एक नया लुक देगा।
इसे भी पढ़े:- AI Policy Rajasthan: राजस्थान में तकनीक का नया दौर,सीएम भजनलाल शर्मा ने लागू की नई AI पॉलिसी