My Career Advisor App : प्रदेश के विद्यार्थियों को करियर को लेकर सही निर्णय लेने में अब तकनीक का सहारा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए एक आधुनिक और एआई आधारित करियर गाइडेंस ऐप शुरू किया है। यह ऐप विद्यार्थियों को उनकी रुचि, क्षमता और कौशल के अनुसार करियर विकल्प चुनने में मदद करेगा। ‘माय करियर एडवाइजर’ नामक यह मोबाइल ऐप न केवल छात्रों को आत्ममूल्यांकन का अवसर देगा, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी करियर से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराएगा।
एआई तकनीक से मिलेगी रुचि के अनुसार करियर सलाह
शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से विकसित इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता और स्किल्स के आधार पर करियर विकल्प सुझाए जाते हैं। ऐप छात्रों को यह समझने में मदद करता है कि वे किस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप डिजिटल पहल
इसका उद्देश्य है कि छात्रों को जागरूक करना। कैरियर और भविष्य को लेकर बेहतर योजना बनाने में सहायक होगा। यह ऐप कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और करियर काउंसलर्स के लिए भी मददगार है।
बिना डिग्री वाले जॉब विकल्प भी शामिल
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें डिग्री के साथ-साथ बिना डिग्री वाले रोजगारों के बारे में भी जानकारी दी गई है। जिससे कि विद्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगारों का चयन कर सकता है। इस ऐप में 15 साल से अधिक करियर जॉब रोल्स शामिल किए गए हैं। इस ऐप का उपयोग एंड्रॉयड और आईओएस यूजर दोनों कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...Rasjasthan Hospital: आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में हुई बड़ी लापरवाही, कीमोथेरेपी के बाद मरीज को हुआ पैरालिसिस