Rajasthan Mockdrills: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया। जिसके बाद भारत के कईं इलाको में चौकसी बढ़ा दी गई। केंद्र सरकार ने आदेश दिए थे कि 7 मई को देश में मॉक ड्रिल करवाई जाएगी। जिसके बाद राजस्थान के कईं शहरों में युद्ध की परिस्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई। प्रदेश के जोधपुर, जयपुर, दौसा, उदयपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, कोटा, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, भरतपुर , श्रीगंगानगर और रावतभाटा शहरों में मॉक ड्रिल हुई। यह ड्रिल नागरिकों की सुरक्षा के लिए, उन्हें युद्ध की परिस्थिति से निपटने के लिए करवाई गई।
50 साल बाद राजधानी में हुई Mock Drill
जयपुर में MI रोड पर BSNL कार्यालय में मॉक ड्रिल हुई। यह ड्रिल एयर स्ट्राइक की थी। ड्रिल के अंतर्गत सचिवालय में सायरन बजाय गया था। जिसमें कर्मचारियों समेत आम नागरिकों को युद्ध की स्थिति के लिए तैयार किया गया। लोगों का कहना है कि इस तरह की ड्रिल राजधानी में 50 साल बाद हुई है। इससे पहले 1971 के युद्ध में इस तरह को तैयारियां हुई थी। जिला कलेक्टर ने हॉटलाइन के द्वारा एयर स्ट्राइक की जानकारी दी थी। जिसके बाद सायरन बजा और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
हाई अलर्ट के कारण ये 3 एयरपोर्ट हुए बंद
राजस्थान के सीमावर्ती शहरों/इलाको में सरकार अलर्ट मोड में है। जिसके बाद सरकार ने किशनगढ़, जोधपुर और बीकानेर एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट्स को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। साथ ही बीकानेर एयरपोर्ट आज सुबह से ही बंद है। इसके अलावा जोधपुर एयरपोर्ट पर आज 9 फ्लाइट्स को रद्द किया गया। इसी प्रकार जयपुर एयरपोर्ट से चलने वाली 4 फ्लाइटों को भी रद्द किया गया। क्योंकि ये फ्लाइट पाकिस्तान सीमा के नजदीकी राज्यों में जा रही थी।
कोटा भी हुई Mock Drill
कोटा में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल हुई। ड्रिल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सायरन बजाया और पुलिस समेत सिविल डिफेंस की टीमें जुटी। कोटा को रावतभाटा के साथ रखकर केंद्र सरकार ने सबसे संवेदनशील जगहों की श्रेणी में रखा है। शहर के कलेक्ट्रेट में सिविल डिफेंस की टीमों को अलर्ट रखा गया है।
बाड़मेर और जैसलमेर में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी
राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर की पाकिस्तानी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही बाड़मेर में मॉक ड्रिल के दौरान शहर के बाजारों को अस्थाई रूप से बंद भी करवा दिया गया था। सुरक्षा बलों ने माइकिंग द्वारा लोगों से भी उनका साथ मांगा।
जैसलमेर में भी मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले के लिए अलर्ट जारी किया गया। साथ ही बीकानेर, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर के सरहदी इलाकों में किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। प्रशासन का कहना है कि ड्रोन गतिविधि आपातकालीन सुरक्षा को कम कर सकती है। जिसके बाद प्रशासन ने ड्रोन पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें -