rajasthanone Logo
Free Eye Camp: मंगलवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एक दम निशुल्क था और इसका उद्घाटन महर्षि अरविंद संस्था के अध्यक्ष अरविंद पाल सिंह द्वारा किया गया। 

Free Eye Camp:  आज दिनांक 20 में मंगलवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। महर्षि अरविंद संस्था के अध्यक्ष अरविंद पाल सिंह ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में मथुरा की संस्था कल्याण करोति व डॉक्टर बी एन शर्मा थैरेपिस्ट द्वारा भरतपुर में व्यक्तियों को आंखों की समस्या, नऐ चश्मो का बनाना, आंखों का ऑपरेशन, आंखों की पुतलियां का फोको द्वारा परीक्षण जैसे आधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों की निशुल्क जांच की गई तथा दवाई वितरण की गई।  

कमजोर पुतलियां का उपचार भी किया जायेगा 

कैंप में 712 रजिस्ट्रेशन हुए जिन्हें चिकित्सा एवं परामर्श व दवाई उपलब्ध कराई गई।  साथ ही जिन व्यक्तियों को ऑपरेशन की जरूरत है उनका जल्द ही कैंप लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने व कमजोर पुतलियां का उपचार आदि किया जाएगा। 

ये लोग रहे मौजूद 

 डॉक्टर एच एन शर्मा केंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  नेत्र रोग विशेषज्ञ एसके शर्मा की टीम द्वारा आधुनिक मशीनों से जांच की गई तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र पाल सिंह बिल्लू, किसान मोर्चा के महामंत्री अनुराग तमरोली ,युवा मोर्चा के जिला मंत्री रॉकी जाटव आदि प्रमुख उपस्थित थे। 

इसे भी पढे़:- सीकर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, देखें डिटेल्स

5379487