rajasthanone Logo
Rajasthan Energy Minister: देश में चल रहे वोट चोरी के मुद्दे की तपिश राजस्थान तक भी पहुंच चुकी है। विपक्ष के आप पर पलटवार करते हुए राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Energy Minister: हीरालाल नागर ने विपक्ष द्वारा लगाए गए वोट के चोरी के आरोप पर पलटवार किया है। उन्होंने सभी आरोपों का कड़ा खंडन किया है। नागर ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़े गए नामों को सक्रिय रूप से हटा रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान विपक्षी दलों का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। इस बात पर उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनावी धोखाधड़ी के दावों के जरिए जनता को गुमराह करने की विपक्ष की कोशिशें कामयाब नहीं होंगी।

लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के दुरुपयोग के आरोप

नागर ने कांग्रेस पार्टी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और ऑटोनॉमस बॉडी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज चुनाव आयोग कई जगहों पर पंजीकृत या फिर देश के वास्तविक निवासी नहीं होने वाले मतदाताओं के नाम आधार के माध्यम से ढूंढ कर हटा रहा है। नेताओं के निर्वाचन क्षेत्र में डेढ़ से 2 लाख वोट गलत तरीके से जोड़े गए थे वह सब अपना लाभ खो रहे हैं। हीरालाल नागर ने विपक्ष द्वारा उठाए गए इस कदम को देश को भ्रमित करने की कोशिश भी बताई है। 

विपक्ष के दावे 

दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूचियां में कथित अनियमितताओं पर प्रकाश डालते हुए एक 22 पेज की प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करी। उन्होंने 1 घंटे 11 मिनट की प्रस्तुति में कर्नाटक की मतदाता सूची का प्रदर्शन किया और यह दावा भी किया की संदिग्ध मतदाताओं को भी इसमें शामिल किया गया है। राहुल गांधी के मुताबिक महाराष्ट्र में उन्होंने जो गड़बड़ देखीं उनसे चोरी के उनके संदेह और भी ज्यादा पुख्ता हो गए। 

राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलीभगत कर के जानबूझकर ऐसी मतदाता सूचियों को उपलब्ध करा रही है जिन्हें मशीन से पढ़ा नहीं जा सकता। जिससे डाटा को स्कैन और सत्यापित करना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया। राहुल गांधी ने प्रस्तुति में डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी पते और एक पते पर कई मतदाता जैसे अनेकों आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Bypolls Schedule: राजस्थान स्थानीय निकाय उपचुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

 

5379487