Naresh Meena Protest: युवा राजनीतिक कार्यकर्ता नरेश मीणा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे नरेश मीणा राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी स्कूल भवन ढहने की दुखद घटना के लिए न्याय मांग रहे हैं। आपको बता दें कि इस दुर्घटना में सात मासूम बच्चों की जान चली गई थी।
न्याय के लिए मौन धारण
नरेश मीणा ने अपने धरने के दौरान मौन रहने की कसम खाई। इसी के साथ उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता वह अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं करेंगे। मीणा का कहना है कि मासूम बच्चों की यह दुखद मौत स्कूल निर्माण में व्यवस्थागत भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से हुई है। इसी के साथ उन्होंने एक बयान में कहा था कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती और परिवारों को मुआवजा नहीं मिल जाता मेरा अनशन जारी ही रहेगा।
भगत सिंह ब्रिगेड
मौन धारण से पहले मीणा ने भगत सिंह ब्रिगेड के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि उत्पीड़ितों की आवाज बनने के लिए है। इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि इसकी सदस्यता ऑफलाइन शुरू होगी । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह ब्रिगेड मजबूत होगी और भगत सिंह, महात्मा गांधी, डॉक्टर अंबेडकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों और उनके विरोध स्थल पर लगी तस्वीर वाले बाकी लोगों की विरासत को आगे बढ़ाएगी।
भावनात्मक समर्पण और पारिवारिक समर्थन
मीणा ने आगे कहा कि लोग कहते हैं की कोई नहीं आ रहा है, तो मैं बिना किसी तैयारी के यहां बैठ जाता हूं। क्योंकि मुझे पता है कि लोग आएंगे। इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे के बारे में बताया जो पूरे दिन से उनका समर्थन कर रहा है। उन्होंने सीधे तौर पर सरकार पर पीपलोदी त्रासदी के गरीब पीड़ितों के साथ भेदभाव करने की आरोप लगाए हैं। मीणा ने जवाब देही की मांग करते हुए पूछा कि वह इन बच्चों और उनके परिवारों के साथ भेदभाव क्यों कर रहे हैं।
जनता का समर्थन
नरेश मीणा ने इस बात की पुष्टि की है कि अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर राजस्थान के अन्य हिस्सों के कई निवासी जिनका एक घटना से कोई लेना-देना भी नहीं है वह भी इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी नजर विरोध प्रदर्शन में आने वाले हर व्यक्ति पर है, चाहे वे अकेले आए या फिर समूह में मैं उन्हें देखता हूं।
ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दुपट्टा ओढ़ाकर किया स्वागत