Minister kirodi Lal Meena Not Celebrated 74th Birthday: जयपुर में हुए सड़क हादसे ने राजस्थान समेत पूरे देश को झगझोड़ कर रख दिया है। एक ट्रक ड्राइवर ने शराब के नशे में वाहन चला कर जयपुर की सड़कों पर लाशें बिछा दी। ट्रक ड्राइवर ने 400 मीटर की दूरी पर 17 वाहनों को कुचला और इस हादसे में 24 लोग कुचले गए, जिसमें से 17 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस हादसे से निराश होकर राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने यह फैसला किया है कि वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
200 करोड़ रुपये की दी सौगात
बताते चलें कि 3 नवंबर को ही जयपुर में या हादसा हुआ और इस दिन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का जन्मदिन भी था। लेकिन इस हादसे से व्यथित होकर किरोड़ी लाल मीणा ने अपना 74वां जन्मदिन नहीं मानने का फैसला किया और इस मौके पर गौशाला पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बहुत ही सादगी के साथ सवाई माधोपुर में अपना जन्मदिन मनाया। जयपुर हादसे के कारण उन्होंने इस मौके पर कोई उत्सव नहीं करते हुए गौशाला पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया और 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा
इसके अलावा सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है। डॉक्टर मीणा ने इस मौके पर कहा कि जयपुर में हुई बड़ी दुर्घटना के कारण आज वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने हादसे में मरने वाले सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इसी वजह से मैंने आज ना तो माला पहनी है और ना ही कोई अपना स्वागत करवाया। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वह मीणा जी के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची ना करें।
राधा कृष्ण गौशाला में भागवत कथा में लिया हिस्सा
दूसरी ओर किरोड़ी लाल मीणा ने जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा स्थित राधा कृष्ण गौशाला में चल रही भागवत कथा में हिस्सा लेने के लिए गए। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय शाहपुरा पीठ के संत हरिराम जी शास्त्री से आशीर्वाद लिया और राजस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की। जब यह कथा समाप्त हो गया, तब उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता कथा को अपने सिर पर रखकर निर्धारित स्थल तक पहुंचे।
भारत की संस्कृति मजबूत करने की जरूरत
संत के आग्रह करने पर मंत्री जी ने पुराने शहर स्थित रामद्वारा में सामुदायिक भवन के निर्माण और विकास के लिए 25 लाख रुपए देने का फैसला किया। मंच से उन्होंने एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा ने सनातन धर्म को मजबूत करने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे देश भारत और सनातन धर्म की तरफ देख रहा है। हमें एकजुट होकर इस संस्कृति को और मजबूत करने की जरूरत है, तभी भारत विश्व गुरु बन सकता है।।

			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
			
    
        
        








