rajasthanone Logo
Queens Beauty Hack: रानियों के सुंदरता के रहस्य में राख का उपयोग प्राचीन काल से होता रहा है, जिससे त्वचा को प्राकृतिक चमक और रोगों से सुरक्षा मिलती थी।

Know Queens Beauty Hack: आज बाजारों में त्वचा के लिए कई तरह के सामान आ गए हैं, इन सामानों को पैरों से लेकर हाथों तक सभी की देखभाल के लिए बनाया गया है। आज अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर जैसी तकनीक भी आ गई है, जिससे बिना दर्द के कुछ ही समय में बाल हट जाते हैं। वहीं एक बार लेजर करवाने से कई  महीनों तक बाल नहीं आते हैं। इसको करवाने से  सुंदरता भी बढ़ जाती है, लेकिन हमारे सभी के मन में एक सवाल अवश्य आया होगा कि पहले रानियां अपने अनचाहे बालों को कैसे हटाती थी। आइए इस खबर के माध्यम से रानियों की सुंदरता के हैक्स को जानते हैं। 

जानें क्यों रगड़ती थी राख रानियां

पहले के समय में रानियों के पास हेयर रिमूवल के लिए कोई क्रीम, स्प्रे या फिर वैक्स नहीं होता था। जिस वजह से वे अपने सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए राख का इस्तेमाल करती थीं। बता दें कि पहले एक राजा की कई रानियां होती थीं, जिस वजह से उनके बीच में सुंदरता को लेकर प्रतिस्पर्धा रहती थी। इसी वजह से  उस समय की महिलाओं के द्वारा राख को शरीर के साथ चेहरे पर रगड़कर बालों को हटाया जाता था। हालांकि इस प्रक्रिया में उनको दर्द का सामना करना पड़ता था, लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करती थीं। 

जानें चेहरे पर राख लगाने के फायदे

बता दें कि रानियों के द्वारा राख को अपने चेहरे पर रगड़ा जाता था, जिसकी वजह उनके अनचाहे बालों के साथ डेड स्किन भी निकल आती थी। हालांकि इसमें बहुत दर्द होता था, लेकिन इसके बाद भी स्किन मुलायम और साफ हो जाती थी। इसके बाद चंदन या मुलतानी मिट्टी जैसी ठंडी चीजों को अपने चेहरे पर लगाती थी, ताकि त्वचा को आराम मिल सकें। इस प्रक्रिया के बाद उनके चेहरे का निखार बढ़ जाता था, जिसकी वजह से उस समय की रानी ओर अधिक खूबसूरत लगती थी।

इसे भी पढ़े:- Javitri Ke Fayde: अंदर से हेल्दी और बाहर से सुंदर बनाता है किचन में रखा यह मसाला, फायदे जान उड़ जाएंगे होश

5379487