Hair Growth Remedies: आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। वहीं बालों को झड़ना, रूखापन होना जैसी समस्या बहुत ही आम हो चुकी हैं। ऐसे में बहुत सी महिलाएं में महंगे महंगे प्रोडक्ट का सहारा लेती हैं, लेकिन फिर भी कुछ नतीजा हासिल नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको बहुत ही हेल्दी ड्रिंक बताने जा रहे हैं, जिसे पीने से आपके हेयर ग्रोथ काफी जल्दी होंगे। इसके साथ ही आपके बालों की समस्याओं का समाधान भी होगा। तो चलिए जानते हैं इस हेल्दी ड्रिंक को बनाने का तरीका।
ऐसे तैयार करें ड्रिंक
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए पालक के पत्ते, आंवला, खीरा, अदरक, पानी, काला नमक, नींबू का रस। इसे बनाने के लिए इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छे से धो लें। फिर आप आंवला, खीरा और अदरक को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। सभी चीजों को आप मिक्सर जार में डालें और थोड़ा पानी डालकर ग्राइंड कर लें। इसे आप छलनी से छान लें।
यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: बालों की हर समस्या का समाधान, मेथी-दही से बनाएं नेचुरल हेयर मास्क
इसके बाद में आप इसमें काला नमक और नींबू का रस मिलाएं। आपका पालक और आंवला का हेल्दी ड्रिंक बनकर तैयार है। यह जूस बालों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है। साथ ही यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसे पीने से आपके शरीर और बालों का काफी फायदा मिलेगा।








