Acne Marks Home Remedies: अक्सर लड़कियां पिंपल्स से होने वाले दाग- धब्बे के चलते काफी परेशान रहती हैं। यह परेशानी बहुत ही कॉमन हो गई है। पिंपल्स ठीक होने के बाद ये त्वचा पर दाग धब्बे छोड़ देते हैं। जो कि खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं। यह निशान जल्दी नहीं जाते हैं। ऐसे में फिर महिलाएं तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेती है जिसके बावजूद कुछ असर नहीं दिखता है। ऐसे में आप फिटकरी की मदद से स्किन एकदम साफ बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं घर पर फिटकरी की मदद से कैसे स्किन पर हुए दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है।
आपको बता दें कि फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक के तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। यह स्किन के ऑयल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से दाग धब्बे भी खत्म होते हैं। जल्दी और बढ़िया रिजल्ट पाने के लिए आपको फिटकरी को किसी चीज के साथ मिलाकर लगानी है। इस बात का खास ख्याल रखें कि इसे डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाना है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले फिटकरी को छोटा टुकड़ा लें और इसे आप गुलाब जल में मिला लें। इसे आप रूई की मदद से लगांएं। 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और तय समय के बाद गर्म पानी से धो लें।
-एक कटोरी में आप फिटकरी पाउडर लें। इसके साथ इसमें आप दूध और शहद मिक्स करें और आप इससे अपने चेहरे पर मसाज करें और 10 मिनट बाद पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें-Glowing Skin Tips: कोरियन महिला ने बताया Glass Skin पाने का राज, आप भी करे ट्राई
- एक कटोरी में आप फिटकरी पाउडर ले और उसमें कुछ बूंदे नींबू की मिक्स करें। तैयार इस पेस्ट को आप स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाएं और पानी से चेहरा धो लें। यह स्किन से दाग धब्बे तो हटाएगा ही साथ ही स्किन को भी गोरा करेगा।