rajasthanone Logo
Rajasthan Jobs: राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर और प्लेटो कमांडरों की भर्ती की घोषणा कर दिया। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी।

Rajasthan Jobs: राजस्थान में 4 साल के लंबे अंतराल के बाद लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की भर्ती की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1015 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 तारीख से शुरू होंगे और 8 सितंबर तक चलते रहेंगे। 

पेपर लीक से जुड़ा मुद्दा 

आपको बता दें कि यह भर्ती 2021 के पेपर लीक और धोखाधड़ी मामले की पृष्ठभूमि में हो रही है। यही कारण था की आयोग को पिछले चरणों को रद्द करना पड़ा और भविष्य के चयन को स्थगित करना पड़ा। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा यह संकेत दिए गए हैं कि इस बार पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए काफी ज्यादा सावधानी और कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

लिखित परीक्षा की तिथि घोषित 

आपको बता दें कि आरपीएससी ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि को भी घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में पदों और संवेदनशील भर्ती पृष्ठभूमि को देखते हुए आयोग से यह उम्मीद है की प्रक्रिया निष्पक्ष ही रहेगी। 

वीडियो परीक्षा की भी तिथि बदली 

एक और जानकारी के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की आधिकारिक तिथि में भी बदलाव कर दिए हैं। अब यह परीक्षा 2 नवंबर को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें...Pm Internship: पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 500 कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मिलेगा मौका... जानें आवेदन प्रक्रिया

5379487