rajasthanone Logo
RPSC Veterinary Officer Vacancy : आयोग ने वेटनरी ऑफिसर पदों के लिए नई रिक्तियां जारी की हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। कुल 1100 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों के जरिए उन युवाओं को अच्छा मौका मिलेगा जो पशु चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं।

RPSC Veterinary Officer Vacancy : राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से एक अहम सूचना सामने आई है। आयोग ने वेटनरी ऑफिसर पदों के लिए नई रिक्तियां जारी की हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। कुल 1100 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों के जरिए उन युवाओं को अच्छा मौका मिलेगा जो पशु चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 3 सितंबर निर्धारित है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विशेष बात ये है कि सभी आवेदन ऑनलाइन ही करना है। ऑफलाइन आवेदन किसी भी प्रकार स्वीकृत नहीं होंगे।

राज्य में पशु चिकित्सा के विस्तार व सुधार के लिए बड़ा कदम

आयोग द्वारा निकाली गईं उपरोक्त रिक्तियां राज्य में पशु चिकित्सा के विस्तार और सुधार के लिए उठाया गया बहुत महत्वपूर्ण कदम है। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने व इस तरह की जनसेवा के जरिए समाज में कुछ करने के इच्छुक युवाओं के लिए ये बहुत ही बढ़िया अवसर साबित होगा। इन रिक्तियों के लिए पात्र अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन कर देना बेहतर होगा।

आवेदन प्रक्रिया की तारीख

इन पदों के लिए आज से ही आवेदन शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर रात्रि 12 बजे तक है।

आवेदन के लिए पात्रता

आवेदनकर्ता को वेटरनरी साइंस व एनिमल हसबेंडरी में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार को राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद जयपुर से अस्थायी/ स्थायी रूप से आवेदन की अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। आवेदनकर्ता को लिखित परीक्षा से पहले अनिवार्य इंटर्नशिप कंप्लीट कर लेना है।

आयु सीमा

आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 को कम से कम 20 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

निर्धारित पात्रता मानदंड वाले ही करें आवेदन

उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के पहले ये सुनिश्चित कर लेना होगा की वे निर्धारित सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर रहे हैं। इस संबंध में आयोग ने ये स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन फॉर्म वेरिफिकेशन के दौरान यदि किसी आवेदक की अनुपयुक्त जानकारी सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। इसके साथ ही आगे होने वाली भर्तियों के लिए भी उसको अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Jobs: आरपीएससी ने दिया बड़ा अपडेट, 4 साल बाद होने जा रही है एसआइ भर्ती, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

 

5379487