VDO Direct Recruitment Exam 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए ग्राम विकास अधिकारी की सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन आज पूरे राजस्थान में होने वाला है। सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए 850 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसके लिए आज 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं। इसको लेकर पूरे राजस्थान में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी हुई है। तमाम एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं और अपने-अपने भविष्य के लिए आज एक हम परीक्षा देने वाले हैं।
दोपहर 11 बजे से पहली पाली की परीक्षा
इस परीक्षा में 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इससे साफ है कि 850 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रत्येक पद के लिए लगभग 648 दावेदार आपस में मुकाबला करते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा राजस्थान के 38 जिलों में निर्धारित 1570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसका समय सुबह 11:00 से दोपहर के 2:00 बजे तक पहली पाली में परीक्षा लिया जाएगा।
10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
इसके लिए केंद्र पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:00 बजे से रखा गया है और 10:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हाल ही में यह खबर भी सामने आई थी कि अभ्यार्थी भर्ती परीक्षा में क्या पहन कर जा सकते हैं और क्या नहीं पहन सकते हैं। इसकी लंबी चौड़ी लिस्ट सामने आई थी, जिसके आधार पर अभ्यर्थी तैयार होकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं और आज इस हम परीक्षा को देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Best Courses For Career Growth: डिग्री नहीं, स्किल जरूरी! बेहतर करियर ग्रोथ के लिए करें ये टॉप ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स










