Best Courses For Career Growth: AI के दौर में खुद को अपस्किल करना बहुत ही जरूरी हो गया है। ग्रेट लर्निंग के 2024 सर्वे के मुताबिक 85% भारतीय प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट में निवेश करना चाहते हैं। वहीं 2023 की रिपोर्ट बताती है कि 88% कर्मचारी नई स्किल सीख रहे हैं या वे इसे सीखना चाहते हैं। ऐसे में कई ऑनलाइन सर्टिफिकेट तेजी से लोगों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं। जिन्हें अब प्रतिष्ठित कंपनियों डिग्री के बराबर मान रही है। वहीं अगर आप भी इसी तरह की कन्फ्यूजन में है तो यह लेख आपके बहुत कम आने वाला है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन सर्टिफिकेशन बताएंगे जो आने वाले साल में डिग्री का ऑप्शन और करियर ग्रोथ का साधन बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन कोर्स के बारे में।
गूगल IT सपोर्ट प्रोफेशनल
यह सर्टिफिकेट कोर्स आईटी सपोर्ट और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन की जरूरी स्किल सिखाता है। इसमें आप नेटवर्किंग डेटा सुरक्षा और ट्रबलशूटिंग सीख सकते हैं। इसे सीखने के लिए 6 महीने का कोर्स किया जाता है।
AWS सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट
यह अमेजन वेब सर्विसेज का सर्टिफिकेट कोर्स है। जो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन और सुरक्षा सिखाता है। क्लाउड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह सबसे ज्यादा डिमांडिंग वाला सर्टिफिकेट है। इसे करने की अवधि 4 महीने से 6 महीने तक की होती है।
स्क्रम मास्टर (CSM)
यह सर्टिफिकेट कोर्स प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एजाइल वर्किंग मेथड सिखाता है। इसमें टीम लीडरशिप और टाइम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है। इसे आप दो से तीन दिन की लाइव क्लासेस में भी सीख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Jobs: परीक्षा केंद्र पर जींस पहनना वर्जित, कर्मचारी चयन बोर्ड ने नियमों में किए कई बदलाव
हबस्पॉट कंटेंट मार्केटिंग
सर्टिफिकेट कोर्स डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट स्ट्रेटजी सिखाता है। इसमें आप ब्लॉगिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और सोशल मीडिया प्रमोशन सीख सकते हैं। यह कोर्स एक दिन में 6 घंटे की फ्री ऑनलाइन क्लासेस में भी सीख सकते हैं।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








