rajasthanone Logo
Rajasthan Bus Driver Vacancy : राजस्थान परिवहन निगम के बस चालकों की भर्ती संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। इस क्रम में बीकानेर जोन में 130 बस चालकों की भर्ती की जानी है ।

Rajasthan Bus Driver Vacancy : राजस्थान में कई वर्षों से बस चालकों की पर्याप्त संख्या न होने से बस संचालन व यातायात में बहुत समस्या आ रही थी। इसे देखते हुए राज्य पथ परिवहन निगम ने राज्य के 8 जोनों में अनुबंध आधारित बस चालक भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है। इसके तहत निगम 52 डिपो में अनुबंध पर नए चालकों की नियुक्ति करने जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश में निगम 1000 से अधिक बस चालकों की नियुक्ति करेगा। इन नियुक्तियों के बाद बस चालकों की कमी के कारण आम जनता को हो रही यातायात समस्या का भी समाधान हो जाएगा। बसों के रहते हुए भी बस चालकों की कमी के कारण लोगों के दैनिक जीवन से लेकर व्यापार आदि भी प्रभावित होता रहा है।

15000 रूपए होगा मासिक वेतन

राज्य पथ परिवहन निगम ने बस चालकों की भर्ती मैसर्स टॉप मैनपावर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कराने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। बस चालकों को वेतन के रूप में 15000 रुपए महीना मिलेगा जिसके अंतर्गत पीएफ व ईएसआई भी होंगे। वेतन राशि पहले 9 हजार रुपए थी जिसे बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है। चुनें गए बस चालकों को एक साल के अनुबंध पेपर पर साइन करना होगा साथ ही अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

बस चालकों की भर्ती से बसों का होगा कुशल संचालन

इस संबंध में राजस्थान परिवहन निगम के बस चालकों की भर्ती संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। इस क्रम में बीकानेर जोन में 130 बस चालकों की भर्ती की जानी है जिसके अंतर्गत श्रीगंगानगर को 17, सरदारशहर को 32, बीकानेर को 22, हनुमानगढ़ को 24 तथा अनूपगढ़ को 35 बस चालक मिलेंगे। इस प्रकार उपरोक्त डिपो में बसों के संचालन की समस्या से निजात मिलेगी तथा कई सालों से गड़बड़ाई बस यातायात व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें...Pm Internship: पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 500 कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मिलेगा मौका... जानें आवेदन प्रक्रिया

 

5379487