rajasthanone Logo
Rajasthan PTI Recruitment : आपको बता दें कि जांच के लिए संभाग स्तर पर कमेटी गठित की गई थी, जिसमें संयुक्त निदेशक, सहायक पुलिस अधीक्षक और मुख्य शिक्षा जिला अधिकारी शामिल होंगे।

Rajasthan PTI Recruitment : राजस्थान में पीटीआई भर्ती-2022 के दस्तावेज सत्यापन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। 14 अगस्त को सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए थे और राज्य व संभाग स्तर पर दो कमेटियां गठित की गई थीं। संभाग स्तरीय कमेटी को 10 दिन में अपने जिलों में पोस्टिंग पाने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रिपोर्ट राज्य स्तरीय कमेटी को सौंपना था। बावजूद इसके एक माह बीतने के बाद भी जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई और आदेश निदेशालय की फाइलों में ही अटके हुए हैं।

दस्तावेज सत्यापन के लिए जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त

आपको बता दें कि जांच के लिए संभाग स्तर पर कमेटी गठित की गई थी जिसमें संयुक्त निदेशक, सहायक पुलिस अधीक्षक और मुख्य शिक्षा जिला अधिकारी शामिल होंगे। बात करें राज्य स्तरीय कमेटी में तो इसमें शिक्षा ग्रुप 2 को अध्यक्ष,पुलिस अधीक्षक सदस्य, संयुक्त निदेशक और निदेशालय बीकानेर शामिल थे। इन कमेटी को 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट को सबमिट करनी थी। लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आया है। 

बीपीएड और ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में अनियमितताएँ उजागर

5546 पदों के भर्ती के लिए 4500 से ज्यादा लोगों को नियुक्त किया गया। लेकिन 1754 अभ्यर्थियों पर फर्जीवाड़ी को लेकर शक है।बीपीएड में 183 अभ्यर्थियों की योग्यता सही नहीं थी लेकिन उन्हें फिर भी नौकरी मिली है। चूरू के 136 चयनित उम्मीदवार नियमों के खिलाफ भर्ती में शामिल हुए। जबकि 1259 अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट मैच नहीं कर रही है। 173 अभ्यर्थियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता तय समय के बाद पूरी की है।

यह भी पढ़ें...5 महीने से बेरोजगारी भत्ता पेंडिंग: परेशान हो रहे 1.90 लाख युवा, जानें किन जिलों के युवा शामिल

5379487