Rajasthan SI Recruitment 2025 : अगर आप राजस्थान में प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनने का अवसर तलाश रहे हैं या लंबे समय से इसका सपना देख रहे हैं, तो अब वह सपना जल्द ही हकीकत में बदल सकता है। पुलिस विभाग जल्द ही सब इंस्पेक्टर पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर खुशी की है। आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर के लिए एक हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन होगा। आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरू होगी। आईए जानते हैं एसआई भर्ती के लिए योग्यता,पात्रता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया...
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अगर आपको अंतिम वर्ष के स्टूडेंट है तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इंटरव्यू तक आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जानी चाहिए।
कैंडिडेट की आयु सीमा
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए, और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। एसआई भर्ती परीक्षा इसके पहले 2021 में निकाली गई थी। इस बार अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी गई है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर को है।
जानें परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें जिसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोड में हो सकती है। लिखित परीक्षा तो 200 200 नंबरों के दो पेपर होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया के द्वारा आपका चयन किया जाएगा। एग्जाम की डेट 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें...RPSC Veterinary Officer Vacancy: राजस्थान में बंपर भर्ती, 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर सुनहरा मौका