RSSB Vacancy 2025 : राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कल यानि 17, जुलाई को 24 हजार से अधिक रिक्तियां निकाली हैं जिसमें RPSC ने 5 विभागों के लिए 12,121 पदों व RSSB ने 12,313 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। आवेदक सहायक कृषि अभियंता के पद के लिए 28, जुलाई से 26, अगस्त व पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5, अगस्त से 3, सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए 12,313 पद
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में कुल 12,313 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिनमें से सबसे अधिक 7,759 पद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार अध्यापक पदों के अलावा संविदा आयुष अधिकारी के लिए 1535, पीएचडी की संविदा भर्ती के 1050 , वनपाल भर्ती के 259 , सर्वेयर भर्ती के 43 , कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के 1100, प्लाटून कमांडर भर्ती के 84, व वनरक्षक भर्ती के 443 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। विस्तार से जानकारी बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी।
RPSC की 12,121 के लिए रिक्तियां
राजस्थान लोकसेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार आयोग ने 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इस वर्ष आयोग 9 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। आवेदनकर्ताओं को नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद तथा पात्रता मानदंड के अनुसार आवेदन करना चाहिए।
जानें आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदक सहायक कृषि अभियंता के पद के लिए 28, जुलाई से 26, अगस्त व पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5, अगस्त से 3, सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर पदों के लिए 10, अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक व कोच के पदों के लिए 14, अगस्त से 12, सितंबर व सीनियर टीचर post के लिए 19, अगस्त से 17, सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें...RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग करेगा 12,121 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, जानें पूरी डीटेल