Gate Exam 2026: देश में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं। इस बार भी आईआईटी गुवाहाटी की ओर से गेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें नए पोर्टल के साथ इसकी आवेदन प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा।
जानें कब होगी आवेदन की प्रक्रिया शुरू
आईआईटी गुवाहाटी के द्वारा ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन किए जाने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जिसमें इस परीक्षा के लिए 25 अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएंगे, जो भी अभ्यर्थी इसकी तैयारी कर रहे हैं। वो 25 अगस्त से गेट के नए पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा की अंतिम तिथि 25 सितंबर को निर्धारित की गई है, तो इस तारीख से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करा दें। इसके साथ ही एक्सटेंडेड आवेदन विंडो की लास्ट डेट 6 अक्टूबर रखी गई है।
आवेदन से संबंधित जानकारी
गेट परीक्षा आवेदन के लिए एससी- एसटी/पीडब्ल्यूडी महिला अभ्यर्थियों को हर टेस्ट पेपर के लिए 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अगर पेमेंट मे देरी होती है, तो फाइन के साथ 1500 रु चुकाने पड़ेगें। बाकी अन्य सभी उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए 2000 रुपये की राशि देनी होगी। इसमें फॉरेन नेशनल के अभ्यर्थी भी शामिल वहीं इसमें लेट पेमेंट के लिए 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन और शुल्क की सभी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद गेट 2026 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
विशेष ध्यान दें
सभी अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखने की समय सीमा के अंदर ही सारी प्रक्रिया को पूरा कर लें, वरना आपको परीक्षा से वंचित रखा जा सकता है। साथ ही पेमेंट भी समय पर ही जमा करवा दें। वहीं गेट परीक्षा की अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- ++