rajasthanone Logo
Agnipath Yojana Rajasthan: राजस्थान में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी बातें।

Agnipath Yojana Rajasthan: अग्निपथ योजना के तहत बहु प्रतीक्षित सेना भर्ती रैली आज से आरआर कॉलेज ग्राउंड में शुरू होने जा रही है। इस रैली में 6 हजार से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए एडीएम सिटी बीना महावर, एएसपी तेजपाल सिंह और यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने कार्यक्रम के संचालन के लिए व्यवस्थाओं का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लिया है। 

अनिवार्य दस्तावेज और सख्त दिशा निर्देश 

भारतीय सेना द्वारा सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी के जरिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी और बाकी किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है। 

शारीरिक परीक्षण में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र की एक प्रिंटेड कॉपी, एक वैध पहचान पत्र और रैली अधिसूचना में उल्लिखित सभी जरूरी दस्तावेजों के तीन सेट लाने होंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को हाल में खींची गई 20 पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होंगी। 

आपको बता दें की भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने उम्मीदवारों को फर्जी  दस्तावेजों और दलालों से मिलीभगत के प्रति आगाह किया है। अगर कोई भी धोखाधड़ी में पाया जाता है तो कार्रवाई होगी। 

क्या होगा शेड्यूल 

आपको बता दें कि भीलवाड़ा से बचने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रैली में हर रोज केवल 600 उम्मीदवार ही शामिल होंगे। अगर बारिश आखिर खराब मौसम होता है तो इस स्थिति में कार्यक्रम में किसी भी बदलाव की सूचना को उम्मीदवारों को ईमेल या फिर समाचार पत्रों के माध्यम से दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...Pm Internship: पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 500 कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मिलेगा मौका... जानें आवेदन प्रक्रिया

 

5379487