Maternal Health Risks: प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शारीरिक बदलाव होते हैं। वही इस दौरान मां और बच्चे दोनों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत को देखते हुए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कुछ दवाओं को खाने से मना किया जाता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से दवाई खाना जरूरी होता है, क्योंकि कुछ दवाई शिशु के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को किन दावों से बचना चाहिए। कुछ दवाइयां डॉक्टर के बिना सलाह से नहीं लेनी चाहिए। इसके साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं।

इन दवाओं से करें परहेज

पेरासिटामोल, इबुप्रोफेन, एस्प्रिन और ब्लड थिनर जैसी दवाईयों से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही कुछ हर्बल और ओवर द काउंटर दवाइयां भी खाना हानिकारक साबित हो सकता है। इन दवाओं के खाने से बच्चों के अंग जैसे किडनी, हार्ट और दिमाग के विकास पर बुरा असर पड़ सकता है। इस कारण डॉक्टर के बिना सलाह से इस तरह की कोई दवाई न खाएं। कई बार प्रेगनेंसी में यह दवाईयां खाने से मिसकैरेज होने का भी डर रहता है। 

हो सकते हैं ये नुकसान
बच्चों के हार्ट, दिमाग और रीढ़ की हड्डी में परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही लीवर और किडनी में समस्या होने का भी डर रहता है। वहीं एलर्जी और स्किन पर रैशेज होने का भी खतरा रहता है। 

यह भी पढ़ें-  Diet For Back Pain Relief: कमर दर्द से हैं परेशान? इन खाने की चीजों से रखें दूरी

कई बार इन दवाओं का बुरा असर बच्चों के पैदा होने के बाद भी दिखाई देता है। जैसे कि नर्वस सिस्टम कमजोर होना ,सही तरीके से मानसिक विकास न होना। ऐसे में सलाह है कि हमेशा डॉक्टर को दिखाने के बाद ही दवाई लें।