Rajasthan Hospital News: राजस्थान की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है, अब इसकी जानकारी खुद वहां इलाज कराने वाले मरीज दिया करेंगे। सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को बढ़ाते हुए और इस पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत राजस्थान के जितने भी सरकारी हॉस्पिटल है, उसमें इलाज करने के बाद मरीज से फीडबैक लिया जाएगा।
सिस्टम की नियमित तौर पर होगी मॉनिटरिंग
इसके जरिए मरीज अस्पताल से मिले इलाज और व्यवस्था की पूरी जानकारी देंगे। इसके अलावा मरीजों के द्वारा जो भी अस्पताल को लेकर फीडबैक आएगा उसके हिसाब से वहां व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव गायत्री राठौर ने इसको लेकर कहा कि सिस्टम की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। यह व्यवस्था राजस्थान के सभी हॉस्पिटल में होगी, जहां न सिर्फ रोगियों से बल्कि उनके परिजनों से भी वहां मिले इलाज को लेकर सुझाव लिए जाएंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जाएगा सुलभ
यह फीडबैक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के लिए काफी कारगर साबित होगा। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सुगम बनाने के लिए यह फैसला किया गया है, ताकि अस्पतालों में व्यवस्थाओं को पेसेंट फ्रेंडली बनाया जाए, जिससे रोगी और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मदन राठौड़ ने आगे कहा कि यहां के अस्पतालों में रोगी को बाहर से दवा नहीं लानी पड़े, इसको लेकर सामान्य वार्ड काउंटर और मां योजना के पंजीकरण केंद्र सहित तमाम काउंटर का जायजा भी लिया जाएगा।









