rajasthanone Logo
Women’s Health Schemes: कैंसर जैसे बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने 9 से 14 साल की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका लगाने की योजना बनाई है। आइए जानते हैंं पूरी जानकारी।

Women’s Health Schemes: गलत खानपान और लाइफस्टाइल के चलते आजकल ज्यादातर लोग बीमारियों में घिरे रहते हैं। वहीं कैंसर जैसी बीमारी आजकल बहुत ही आम हो गई हैं। वहीं देश में हर साल तकरीबन एक लाख महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार होती हैं। जिसमें तकरीबन 77 हजार महिलाएं जान खो बैठती हैं। वहीं सर्वाइकल कैंसर के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर बहुत ही आम बीमारी हो रही है। ऐसे में हालातो को देखते हुए सरकार ने अहम कदम उठाया है। कैंसर जैसे बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने 9 से 14 साल की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका लगाने की योजना बनाई है।

आपको बता दें कि यह टीका स्कूल के लेवल पर लगाया जाएगा। वहीं इसकी शुरुआत राज्य के राजकीय विद्यालय से होगी। ऐसे में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट ने सभी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि छात्रों को टीका लगाने से पहले पेरेंट्स की पूर्वानुमति लेनी जरूरी होगी। वहीं सरकार इस काम के लिए एनजीओ और कैंसर रिलीफ सोसायटी की मदद मिलेगी।

मार्केट में लगभग ₹3000 के आसपास आता है

एक्सपर्ट के मुताबिक यह टीका मार्केट में लगभग ₹3000 के आसपास आता है। इस टीकों को 6 महीने के अंतराल में दो डोज लेने पड़ते हैं। वहीं स्कूलों में ही टिका फ्री लगाया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में 16 लाख से ज्यादा बालिकाएं इस टीकाकरण के दायरे में आएंगी, जिसमें 11.66 लाख छात्राएं क्लास 6 से 8वीं तक की होंगी। वहीं चौथी और पांचवी कक्षा की छात्राएं तकरीबन 4.5 लाख होंगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Child Health Care: बच्चों के लिए प्रदेश का पहला क्रिटिकल आईसीयू तैयार, आरयूएचएस अस्पताल की बड़ी उपलब्धि

महिलाओं को खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर यह टीका शुरुआत में ही बालिकाओं को लगा दिया जाए तो भविष्य में उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है। आपको बता दें कि गर्भाशय ग्रीवा में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि से यह कैंसर होता है। इसका खास कारण ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संक्रमण होता है। लक्षणों में असामान्य रक्तस्राव और अनियमित पीरियड होना देखा जाता है।

5379487