Gramin Seva Shivir: जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने शासन को जनता के और करीब लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पंचायत समिति सभागार में जिला अधिकारियों की एक बैठक के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की कि अब गांव के लोगों को एक सरकारी कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।  दरअसल अब प्रशासन डीग जिले में 17 सितंबर से शुरू होने वाले नए ग्रामीण सेवाओं के माध्यम से उनके दरवाजे तक पहुंचेगी। 

सरकारी सेवाओं तक सीधी पहुंच 

यह ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामीणों को सीधे सरकारी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करके गांव को सशक्त बनाने में मदद करेंगे। कलेक्टर कौशल ने इस बात पर जोर देकर कहा कि यह पहल पहले के गांव चलो अभियान का एक अपग्रेडेड और ज्यादा व्यापक संस्करण है। इसका उद्देश्य सेवा वितरण को तेज, आसान और अधिक पारदर्शी बनाना है।

ग्रामीणों के दरवाजे पर व्यापक सेवाएं 

आपको बता दें कि इस अभियान के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधि राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, पोषण, जल संस्थान, बिजली, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र आदि जैसे क्षेत्रों को कर करते हुए मौके पर ही सेवाओं को प्रदान करेंगे।

इस अभियान के पहले हफ्ते में दो ग्राम पंचायत बुधवार से शनिवार तक प्रतिदिन इन शिविरों का आयोजन करने जा रही है। इसके बाद डीग जिले की सभी पंचायत समितियां तक पहुंचने तक इन शिविरों को हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख पहल और लाभ 

कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा अधिकारियों कोष वीरों के दौरान कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें यह सेवाएं शामिल हैं: 

स्वामित्व पट्टे के दस्तावेजों का विवरण 

पीएमजेएवाई स्वास्थ्य कार्ड जारी करना 

क्षय रोग की जांच 

पोषण किटों का वितरण

गरीबी रेखा से नीचे परिवारों का सर्वेक्षण 

बिजली और पानी की आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान 

वृक्षारोपण अभियान 

महिला एवं बाल विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार 

पशु स्वास्थ्य शिविर 

लटके हुए बिजली के तारों की मरम्मत और बिलों का निपटान 

कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण 

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पेंशन और पालन पोषण योजनाओं का कार्यान्वयन

श्रम विभाग द्वारा औजार सहायता योजना 

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जीवन, पशु या संपत्ति के नुकसान से संबंधित मुआवजे के मामले में अनुमोदन

समावेशी विकास की तरफ एक कदम 

यह शिविर हर नागरिक जुड़ाव और त्वरित सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित करके शासन में एक बदलाव को दर्शा रहा है। कलेक्टर कौशल का कहना है कि यह पहला डीग जिले के हर गांव को विकास के मुख्य धारा में लेगी और साथ ही आम लोगों की समस्याओं को तुरंत और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Self Employment: स्वरोजगार से राज्य का युवा बनेगा सशक्त, विश्वकर्मा उद्यमी योजना के तहत मिलेंगे बड़े फायदे