Lado Protsahan Yojana: राजस्थान में लगातार लड़कियों को सशक्त किए जाने को लेकर भजनलाल सरकार द्वारा कई योजनाओं में बदलाव किए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त बनाना है। बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर कई योजनाओं का भी संचालन किया जा रहा है। 

लाडो प्रोत्साहन योजना राशि में वृद्धि

भजनलाल सरकार द्वारा राजस्थान की बेटियों का विकास करने को लेकर उन्हें अपनी योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। लाडो प्रोत्साहन योजना में भी वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण किया गया है। 

इस योजना में पहले 50 हजार राशि प्रदान की जाती थी, जिसे बढ़ाकर आज डेढ़ लाख कर दिया गया है। लाडो प्रोत्साहन योजना में जन्म लेने वाली बच्चियों को 1 लाख से डेढ़ लाख की राशि प्रदान की जाएगी। 

इसे भी पढ़े:- सीकर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, देखें डिटेल्स

बेटियों के जन्म को बढ़ावा

इस योजना को राजस्थान में 1 अगस्त 2024 को सरकार द्वारा लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना है। इस योजना में 7 किश्तों में डीबीटी से ऑनलाइन राशि का भुगतान किया जाएगा। लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली 6 किश्तों की राशि माता- पिता के अकाउंट में भेजी जाएगी, इसके साथ ही सातवीं किश्त को लड़की के बैंक खाते में भेजी जाएंगी।

योजना की किश्त

इस योजना में पहली किस्त बेटी के जन्म लेने पर 2500 दी जाएगी, उसके बाद दूसरी किस्त 1 साल की होने पर और सभी टीकाकरण होने के बाद 2500 और पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त में 4000 दिए जाएंगे।  इसके बाद की किश्त छठी, 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा तक वितरित की जाती है।

इसे भी पढ़े:-  भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: पद दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई, कानून न मानने वाले अधिकारियों पर चलेगा डंडा