rajasthanone Logo
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने आज 12 मई 2025 को आपके लिए जयपुर सहित 4 शहरों में 5 नई आवासीय योजना की लांचिंग कर दी। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू हो गई है।

Rajasthan Housing Board Launched New Housing Scheme: राजस्थान में सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका आ गया है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने आज 12 मई 2025 को आपके लिए जयपुर सहित 4 शहरों में 5 नई आवासीय योजना की लांचिंग कर दी गई। इसके साथ ही इस योजना के तहत ही ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस हाउसिंग योजना के तहत इच्छुक आवेदनकर्ताओं को 8 लाख रुपए से लेकर 92 लाख रुपए तक के मकान/फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। अगले माह की 11 जून 2025 को आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 

जानें पूरी योजना

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आयुक्त रश्मि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आम जनता के लिए 4 जिलों जयपुर, धौलपुर, बारां तथा बूंदी में 5 नई स्वतंत्र बहुमंजिला आवासीय योजना लांच कर दी। बोर्ड की इस योजना के तहत सबसे अधिक 240 बहुमंजिला आवास, 187 स्वतंत्र आवास सहित कुल 427 आवासों को आवंटित किया जाएगा। जानें उपरोक्त जिलों में योजना के तहत आवासों के आंकड़े-


जयपुर की सांगानेर योजना- यदि आप गुलाबी नगरी राजधानी जयपुर में आवास लेने के इच्छुक हैं तो प्रतापनगर स्थित सेक्टर 26 में उच्च आय वर्ग के लोगों हेतु गंगा अपार्टमेंट फेज-2 स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत कुल 80 फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें प्रत्येक फ्लैट का कुल एरिया 162.89 वर्गमी. रखा गया है। इनका अनुमानित मूल्य 61.20 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही सेक्टर 5 के गुलमोहर अपार्टमेंट में उच्च आय वर्ग हेतु अलग-अलग श्रेणी में 100 तथा 60 फ्लैटों का आवंटन होगा, जिनका कुल एरिया क्रमशः 157 तथा 154 वर्ग मीटर है। इन फ्लैट्स की अनुमानित कीमत क्रमशः 92.10 तथा 90.40 लाख रुपए है।


बारां जिले की गजनपुर योजना- यहां 8-53 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग श्रेणियों में कुल 52 आवास प्रदान किए जाएंगे, जिनमें सबसे मंहगे 189 वर्ग मीटर के HIG की कीमत 53 लाख, 120 वर्ग मीटर के MIG ‘A’ की कीमत 32 लाख, 162 वर्ग मीटर के MIG ‘B’ की कीमत 42 लाख तथा  30 वर्ग मीटर के EWS घरौंदा की कीमत सबसे कम 8 लाख निर्धारित की गई है।


बूंदी जिले की लखेरी योजना- यहां 27-42 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग श्रेणियों में कुल 122 आवास प्रदान किए जाएंगे, जिनमें सबसे मंहगे 189 वर्ग मीटर के HIG की कीमत 42 लाख, 120 वर्ग मीटर के MIG ‘A’ की कीमत 27 लाख, 162 वर्ग मीटर के MIG ‘B’ की कीमत 34 लाख निर्धारित की गई है।


धौलपुर की बाड़ी रोड योजना- यहां 51-73 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग श्रेणियों में कुल 13 आवास प्रदान किए जाएंगे, जिनमें सबसे महंगे 200 वर्ग मीटर के HIG की कीमत 73 लाख, 128 वर्ग मीटर के MIG ‘B’ की कीमत 51 लाख निर्धारित की गई है।

इसे भी पढें- Rajasthan Marwari Rituals राजस्थान में मारवाड़ियों की अंतरंगी शादियां, परंपराओं और मान्यताओं का होता है रंगीन जश्न

5379487