Gulmohar Ki Gauraiya Film Shooting In Jaipur : जयपुर अब केवल गुलाबी शहर के नाम से नहीं, बल्कि फिल्मों की शूटिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान के रूप में भी पहचाना जाने लगा है। बॉलीवुड के अलावा ओटीटी और टेलीविजन की यहां शूटिंग की जा रही है। जयपुर के किले, महल और यहां के राजशाही ठाट बाट फिल्म निर्माताओं को खूब पसंद आ रहें हैं। इन दिनों बॉलीवुड फिल्म गुलमोहर की गौरैया फिल्म को जयपुर में शूट किया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक महिला और उसकी बेटी पर आधारित है। फिल्म में महिला का नाम गुलमोहर और उसकी बेटी गौरैया रहता है। फिल्म लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है। गुलमोहर की गौरैया के निर्देशक तपेश कोटिया हैं। वे जयपुर के निर्माता निर्देशक हैं।
रॉयल लोकेशनों पर चल रही है फिल्म शूटिंग
गुलमोहर की गौरैया फिल्म जयसिंहपुरा के पास एक भव्य बंगले में हो रही है। इस बंगले को राजशाही अंदाज में तैयार किया गया है। आने वाले दिन में फिल्म के कहानी का कुछ सीन गर्ल्स हॉस्टल और हॉस्पिटल जैसी जगह पर किया जाएगा। फिल्म की लेखिका मनीषा देसाई हैं।
काम्या पंजाबी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी
इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस काम्या पंजाबी है। इसके पहले काम में पंजाबी टेलीविजन में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म के कई अहम दृश्य जयपुर में शूट हो चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में मानसी सालवी, फारुख सईद और कुमकुम परमार जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसके पहले भी जयपुर में कई फिल्मों की शूटिंग
जयपुर में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिनमें बॉलीवुड की मशहूर फिल्में भी शामिल है। भूल भुलैया, बाजीराव मस्तानी, रंग दे बसंती और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में शामिल है।
यह भी पढ़ें...Karanvir Bohra Hot Photos: जोधपुर के सितारे की टीवी पर चमक, हैंडसम लुक्स से कर रहा फैंस को घायल