rajasthanone Logo
Bollywood Most Expensive Song: बॉलीवुड का एक गाना ऐसा भी जो सभी लोगों का पसंदीदा है और उसे खास वजह से याद भी किया जाता है। इस गान को बनाने के लिए काफी पैसे खर्च किए गए थे। यह गाना अबतक का सबसे महंगा गाना है

Bollywood Most Expensive Song: कोई भी फिल्म बिना गानों के अधूरी लगती है। आपने वैसे तो बॉलीवुड के कई गाने सुने होंगे और कुछ गाने आपके फेवरेट भी होंगे। वहीं बॉलीवुड का एक गाना ऐसा भी जो सभी लोगों का पसंदीदा है और उसे खास वजह से याद भी किया जाता है। इस गान को बनाने के लिए काफी पैसे खर्च किए गए थे। यह गाना अबतक का सबसे महंगा गाना है। बताया जाता है कि इस गाने को 105 बार एडिट किया गया था। 

सेट को बनाने में लगे थे लाखों रुपए
1907 में आए इस गाने के दीवाने आपको आज भी मिल जाएंगे। हम बात कर रहे हैं। फिल्म मुगल ए आजम के जब प्यार किया तो डरना क्या के गाने की। इस गाने के सेट को बनाने के लिए लाखों रूपए लगे थे। वहीं इस गाने को बनाने में पूरा 1 करोड़ रूपए का खर्चा आया था, जो आज के 55 करोड़ से भी ज्यादा होंगे।

गाने के सेट को बनने में लगे थे 2 साल
इस गाने के शकील बदायूंनी ने लिखा था और  नैशाद अली ने म्यूजिक दिया था। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था। इस गाने के सेट को बनने में 2 साल लगे थे। वहीं इस सेट को तैयार करने के लिए बेल्जियम से शीशे मंगवाए गए थे। बताया जाता है कि यह बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा गाना है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के गांव में पली बढ़ी ये गायिका आज है बॉलीवुड की No.1 सिंगर, अमेरिका में इनके नाम पर मनाया जाता है दिवस

जयपुर में हुई थी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म में दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर थे। सभी ने काफी दमदार एक्टिंग की थी और उनके करियर की ऐतिहासिक फिल्म भी साबित हुई। यह फिल्म उस समय काफी चर्चा में भी रही थी। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जयपुर में हुई थी।

5379487