rajasthanone Logo
Rajasthan Staff Selection Board: राजस्थान में पेपर लीक को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग की संविदा भर्ती परीक्षा को टैबलेट से कराने के लिए IIT कानपुर से मंजूरी नहीं मिली है।

Rajasthan Staff Selection Board: राजस्थान में जब भी कोई परीक्षा की घोषणा की जाती है, तब अक्सर पेपर लीक जैसे मामले देखने को मिलते हैं। जिससे राजस्थान में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के साथ सरकार को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन पेपर लीक के कारण अभ्यर्थियों की सालों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। 

आईआईटी कानपुर ने नहीं दी मंजूरी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश में पेपर लीक को रोकने के लिए पहली बार चिकित्सा विभाग भर्ती को लेकर पहली बार टैबलेट से परीक्षा करवाने की लेकर तैयारी की जा रही है। लेकिन सिक्योरिटी क्लीयरेंस की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण उन्हें टैबलेट से परीक्षा करवाने को बीच में रोका गया।

उसके बाद चयन बोर्ड द्वारा आईआईटी कानपुर से इस संबंध में मंजूरी मांगी गई थी, लेकिन उनके इस प्रस्ताव के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं की गई। 

ऑफलाइन होगी परीक्षा

राजस्थान में होने वाली चिकित्सा विभाग की भर्ती परीक्षा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऑफलाइन करवाई जाएगी। इस परीक्षा को ऑफलाइन करवाने का कारण यह है कि टैबलेट से परीक्षा करवाने के लिए आईआईटी कानपुर से स्वीकृति नहीं मिल रही है। जिस वजह से 2 जून से 6 जून तक परीक्षा को ऑफलाइन करवाया जाएगा। 

परीक्षा को लेकर की गई घोषणा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चिकित्सा विभाग में होने वाली परीक्षा को लेकर 19 भर्तियों का कैलेंडर जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने परीक्षा के बारे में जिक्र किया गया था।

2 जून से 6 जून तक होने वाली 9 परीक्षाओं को टैबलेट या ऑफलाइन दोनों को में से किसी एक मोड में आयोजित किया जाएगा। वहीं 8 से 13 जून तक होने वाली 10 परीक्षाओं को ऑफलाइन ही करवाया जाएगा। लेकिन मंजूरी नहीं मिलने पर अब सभी परीक्षाओं को ऑफलाइन ही करवाया जाएगा।

इसे भी पढ़े:- ULET 2025 : राजस्थान विश्वविद्यालय में 3 वर्षीय एलएलबी प्रवेश प्रक्रिया शुरू, अभी करें परीक्षा के लिए आवेदन

5379487