rajasthanone Logo
Junior Technical Assistant Recruitment: राजस्थान में होने वाली कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें सांसद हनुमान बेनीवाल ने भर्ती को लेकर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।

Junior Technical Assistant Recruitment: राजस्थान में लगातार परीक्षा में होने वाले फर्जीवाड़े की खबर सामने आती रहती हैं, ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर युवाओं में आक्रोश भरा पड़ा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के समय हुए फर्जीवाड़े से राजस्थान के युवा आज तक उभर नहीं पाए हैं। हालांकि भजनलाल सरकार द्वारा इन फर्जीवाड़ो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे ऐसे फर्जीवाड़े करने वाले अधिकारियों को हिरासत में लिया जा रहा है।  

कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती विवाद  

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कल यानी कि 18 मई रविवार के दिन कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद चल रहा है। इस भर्ती में प्रिंटिंग में कमी के कारण ओएमआर शीट पर वीक्षक के साथ अभ्यर्थी के हस्ताक्षरों के लिए कॉलम का अभाव था।  

फर्जीवाड़े से अभ्यार्थियों में आक्रोश

राजस्थान में आयोजित होने वाली संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस भर्ती को लेकर फर्जीवाड़े होने का आरोप लगाया है। इनके बयान से युवाओं में फर्जीवाड़े को लेकर आक्रोश देखने को मिला है। ऐसे ही भर्तियों में होने वाले पेपर लीक जैसे फर्जीवाडे़ के बारें में अभ्यर्थियों का कहना है कि ऐसे ही फर्जीवाड़े से उनकी पूरे साल की गई मेहनत कुछ मिनटों के फर्जीवाड़े से बर्बाद हो जाती हैे। 

चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने भर्ती विवाद को लेकर बताया कि प्रिंटिंग की कमी के कारण अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के कॉलम में जरूर अभाव रहा है। लेकिन इससे फर्जीवाड़ा किए जाने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि OMR शीट और अभ्यर्थियों के रोल नंबर उपस्थिति पत्रक पर लिखे हैं। वहीं हस्ताक्षर के कॉलम में कमी पर कार्रवाई किए जाने की भी बात कही।  

5 शहरों में आयोजित भर्ती  

राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती 18 मई को उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर के साथ जयपुर जैसे 5 शहरों में आयोजित की गई थी। आंकड़ों के आधार पर 2024 की इस भर्ती परीक्षा में 62.77 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे, वहीं इस भर्ती में 19,543 अभ्यर्थियों में 12,267 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी, जिसमें से 7,276 अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan: ड्रोन तकनीकी से ब्लड सप्लाई होगी आसान, ट्रैफिक जाम में फंसने वाले मरीजों को नहीं आएगी कोई भी समस्या

5379487