rajasthanone Logo
Drone Blood Supply: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब ट्रेफिक में फंसने वाले मरीजों के लिए अब राहत की खबर है, जिसमें ब्लड सप्लाई के लिए ड्रोन तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Drone Blood Supply: अक्सर हमें ट्रैफिक में कई बार मरीज फंस जाते हैं, जिनको समय पर सुविधा उपलब्ध नहीं करवाने के कारण लोग अपनों को खो देते हैं। ऐसे में जाम में फंसे लोगों के लिए एक तकनीक को लाया गया है। इस तकनीक में लोगों को ड्रोन की सहायता से जरूरत पड़ने पर मरीजों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

मरीजों के लिए ड्रोन सुविधा

जयपुर में बहुत जल्द मरीजों को ड्रोन की सहायता से ब्लड के साथ कई कंपोनेंट सप्लाई किए जाएंगे, जिसमें मरीजों को जाम के दौरान ड्रोन से जरूरत पड़ने पर ब्लड की सप्लाई करवाई जाएगी। इससे जो लोग ट्रैफिक में फंस जाते हैं और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, जिस वजह से वे सुविधा के अभाव में अपनी जान खो देते हैं। अब उन्हें किसी भी समय ड्रोन से जरूरी चीजों को उपलब्ध करवाया जाएगा। 

ड्रोन तकनीकी के फायदे

इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा उन जगहों पर मिलेगा, जहां आस-पास कोई ब्लड बैंक नहीं है। उन जगहों पर ड्रोन तकनीक की मदद से आसानी से ब्लड जैसे कंपोनेंट की सप्लाई की जाएगी। इस तकनीक को लाने में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की ओर से पहल की गई है। ड्रोन तकनीक को उचित रूप में लाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, नई दिल्ली से अनुमति मांगी गई है। 

स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की पहल

इस तकनीक को जल्द से जल्द लाने के लिए इसकी व्यवस्था की जा रही हैं। इसके साथ ही ब्लड बैंक की ओर से ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 131 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था।

इस आयोजन को लेकर ट्रस्टी डॉक्टर एसएस अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में ब्लड के साथ कई कंपोनेंट को ऑनलाइन पिकअप और डिलीवरी तकनीक की शुरुआत स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने की है। इसके साथ इस तकनीक को भारत सरकार की ओर से एनएबीएच सर्टिफिकेशन दिया गया है।

इसे भी पढे़:- सीकर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, देखें डिटेल्स

5379487