RPSC Lecturer Recruitment 2025 :राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर (आयुष विभाग) भर्ती-2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सात साल के अंतराल के बाद आयोग एक बार फिर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा 12 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित होगी। इस भर्ती के तहत आयोग आठ विषयों में कुल नौ पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करेगा।
कुल नौ पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर (आयुष विभाग) में भर्ती कुल नौ पदों पर की जाएगी। यह परीक्षा 2026 में 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जिसमें पंचकर्म, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, अगद तंत्र, कायचिकित्सा, शालाक्य तंत्र, कौमारभृत्य, संहिता , स्वस्थवृत्त शामिल हैं।
7 साल बाद होगा परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत 2011 से की गई थी। इसके लिए 2018 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक 150 से अधिक ऑनलाइन परीक्षा 2011 से 2018 तक आयोजित की गई थी। जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या हर सत्र में 15 हजार थी।
ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार किया गया खास सॉफ्टवेयर
आपको बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए आयोग ने 2013 में माई एग्जाम-माई ऑनलाइन रिव्यू यस सॉफ्टवेयर भी बनाया था। जिसका उपयोग अभ्यर्थी अपनी ऑनलाइन परीक्षा की समीक्षा के लिए कर रहे थे।








