UG PG Admission Renewal : राजस्थान के सभी सरकारी महाविद्यालयों में यूजी और पीजी छात्रों के प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब छात्र 22 नवंबर तक अपने प्रवेश का नवीनीकरण कर सकेंगे। कॉलेज शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्नातक तीसरे और पांचवे वर्ष तथा पीजी तीसरे वर्ष-उत्तरार्द्ध के लिए प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। सभी महाविद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अस्थाई प्रवेश नवीनीकरण पूरी तरह पूरा हो और छात्रों का डेटा ई-मित्र पोर्टल पर सही ढंग से अपडेट किया जाए। साथ ही, फीस जमा करने से पहले छात्रों को अपने आधार विवरण की सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।
स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर का प्रवेश नवीनीकरण शुरू
तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के स्नातक के छात्र और स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी कॉलेजों को इस प्रक्रिया का पालन करना होगा। वही पुराने सेमेस्टर के छात्र परीक्षा पूरी करने के बाद ही या फिर विश्वविद्यालय के नियमानुसार ही अगले सेमेस्टर में आगे बढ़ेंगे। प्रवेश की प्रक्रिया पूरा करने के बाद छात्रों का डाटा ई मित्र पोर्टल पर उपलब्ध किया जाएगा।
ई-मित्र के माध्यम से विद्यार्थी जमा करेंगे शुल्क
आपको बता दे कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। फीस जमा करने से पहले विद्यार्थियों को अपना जनाधार वेरीफाई करना होगा। विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश पूर्णता अस्थाई किया गया है। अगर अगली कक्षा में प्रवेश लेने में देरी हुई तो पढ़ाई में रुकावट आई तो प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे की छात्रों को पढ़ाई का पूरा समय मिल सके और एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई जाए।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Education Department : जल्दबाजी में परीक्षा का ऐलान, अधूरे सिलेबस से जूझ रहे शिक्षक और विद्यार्थी










