rajasthanone Logo
RU Admission: राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए अब दूसरा मौका दिया जा रहा है। छात्र अब एक बार फिर से आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

RU Admission:  राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए पहली और दूसरी प्रवेश सूची में शामिल ना हो पाए छात्रों के लिए अब प्रवेश पाने का दूसरा मौका है। दरअसल यह घोषणा उन अभ्यार्थियों के लिए की गई है जो या तो अपने दस्तावेजों के सत्यापन ना होने की वजह से या फिर विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालयों की पिछली मेरिट सूची में शामिल नहीं हो पानी की वजह से इस मौके से चूक गए थे। 

अंतिम अवसर के लिए कौन पात्र

प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर राम अवतार शर्मा के मुताबिक वे विद्यार्थी जो राजस्थान विश्वविद्यालय, इसके घटक महाविद्यालयों, जैसे की: महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन पहली और दूसरी सूची में सीट के हकदार नहीं हो पाए वह इस विशेष दौर में आवेदन करने के पात्र हैं। इसी के साथ दस्तावेजों का सत्यापन करने वाले छात्र और वह छात्र जो सत्यापन नहीं कर पाए, दोनों ही इस दौर में भाग लेने के लिए पात्र हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। सभी छात्रों को कॉलेज में अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे। इसी के साथ आवेदनों और उपलब्ध सीट की संख्या के आधार पर सूची जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ 4 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन और शुल्क को जमा करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके बाद कोई भी दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर रहे अपडेट 

छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। क्योंकि प्रवेश सूची, महत्वपूर्ण घोषणाएं, दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान के बारे में सभी निर्देश इसी वेबसाइट पर आएंगे। समय सीमा का पालन न करने या फिर किसी भी अपडेट को मिस करने की वजह से प्रवेश के अवसर रद्द हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-RPSC Exams: आरपीएससी की भर्ती परीक्षा, जानें कब और कितने पदों पर होगी आयोजित

5379487