RPSC Exams: राजस्थान में आरपीएससी के द्वारा लगातार भर्ती परीक्षाओं को लेकर घोषणा की जा रही है। जिसमें एक साथ कई भर्तियों को लेकर इस माह के अंत तक इन परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाएगा। जिससे की युवाओं को रोजगार दिया जा सके।
लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं का आयोजन
राजस्थान के भूमिजल विभाग में लोक सेवा आयोग के द्वारा टेक्निकल असिस्टेंट- जियो फिजिक्स की भर्ती परीक्षाओं की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 6 और भर्ती परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इन भर्ती परीक्षाओं को लेकर तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों का भी इंतजार अब खत्म होता है। क्योकि इन परीक्षाओं को कब आयोजित किया जाएगा इसकी भी घोषणा कर दी गई है।
जानें कब और कितने पदों पर होंगी भर्ती परीक्षा
राजस्थान में लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जा रही, इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा। वहीं बता दें कि ये परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी, जिसमें 9 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थियों के द्वारा भी भाग लिया जाएगा। ये सभी परीक्षाएं अजमेर में ही करवायी जाएगी। इन परीक्षाओं को लेकर आयोग सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सेंटर पर रंगीन प्रिंट में मूल आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
जानें किन परीक्षाओं का होगा आयोजन
सबसे पहले 7 जुलाई को सुबह दस बजे से साढ़े बारह तक टेक्निकल असिस्टेंट- जियोफिजिक्स परीक्षा और दोपहर को तीन से साढ़े पांच तक बायोकेमिस्ट परीक्षा का आयोजन होगा। 8 जुलाई को सुबह जू. केमिस्ट का और दोपहर को असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर परीक्षा। और वहीं 9 जुलाई को सुबह दस से एक बजे तक असिस्टेंट डायरेक्टर की भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।
इसके साथ ही प्रश्न पत्र प्रथम दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े पांच तक प्रश्न-पत्र द्वितीय और 10 जुलाई को सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक रिसर्च असिस्टेंट परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- Rajasthan Patwari Bharti 2025 : पटवारी भर्ती परीक्षा की आ गई डेट, 7 लाख छात्रों ने किया आवेदन