rajasthanone Logo
Patwari Bharti Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे करें चेक।

Patwari Bharti Exam Updates: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि बीच में एसएसओ आईडी हैंग भी हो गई थी जिस वजह से छात्रों को एडमिट कार्ड देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा स्थल का विवरण 

आपको बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 17 तारीख को 38 जिलों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आवश्यक सत्यापन और बैठने की व्यवस्था पूरी करने के लिए आपको अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले ही पहुंचना है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश निर्धारित समय से 2 घंटे पहले शुरू हो जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट को बंद कर दिया जाएगा। 

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको होम पेज पर गेट एडमिट कार्ड का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको भारती के लिए गेट एडमिट कार्ड का विकल्प भी दिखेगा। यह अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें। इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश 

आपको बता दें कि परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ लाना जरूरी है। इसी के साथ परीक्षा कक्षा के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेकर जाया जा सकता।

यह भी पढ़ें...Kendriya Vidyalaya Phalodi : राजस्थान में खुलेगा दिल्ली जैसा स्कूल, इन जिलों को मिला केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

 

5379487