rajasthanone Logo
Kendriya Vidyalaya Phalodi : फलोदी के लोग बहुत समय से यहां केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। अब मंजूरी मिलने के बाद यहां के बच्चों की पढ़ाई का स्तर बेहतर होगा।

Central School approved in Phalodi : जोधपुर के सांसद और केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फलोदी की जनता से किया हुआ अपना वादा पूरा कर दिखाया है और शिक्षा के क्षेत्र में फलोदी जिले को यादगार सौगात दे दी है। शेखावत के प्रयासों का परिणाम रहा कि केंद्र सरकार ने फलोदी के कुंडल गांव में केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना फलोदी के लिए मंजूरी दे दी है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से फलोदी की जनता खुशियों से झूम उठी है और अपने सांसद को आभार व्यक्त किया।

लंबे समय से की जा रही थी केन्द्रीय विद्यालय के लिए मांग 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फलोदी के लोग बहुत समय से यहां केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। अब मंजूरी मिलने के बाद यहां के बच्चों की पढ़ाई का स्तर बेहतर होगा। सिर्फ फलोदी ही नहीं, आस।पास के गांवों के बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ने आ सकेंगे। शुरुआत में पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी और धीरे धीरे बाकी बड़ी कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।

जनता से किया गया वादा पूरा किया

श्री शेखावत ने फलोदी की जनता से जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए अपने पिछले दौरों में वादा किया जिसे उन्होंने अपने अथक प्रयासों से पूरा किया और फलोदी की जनता को केन्द्रीय विद्यालय के रूप में शानदार सौगात दी।

फलोदी में जश्न का माहौल

केन्द्रीय विद्यालय के लिए मिली मंजूरी के बाद फलोदी विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ खुशी की लहर है। विशेषकर गांव वाले बहुत ख़ुश हैं। उनको भरोसा है कि केन्द्रीय विद्यालय बन जाने से यहां के बच्चों का शैक्षिक स्तर ऊंचा होगा जिससे फलोदी के चहुंमुखी विकास का ग्राफ भी बढ़ेगा। ग्रामीणों का मानना है कि ये विद्यालय भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें...Pashu Parichar Result: पशु परिचर की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

 

5379487