Rajasthan Patwari Free Transport : राजस्थान में 17 अगस्त को होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए खास तैयारियां की हैं। ताकि वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा में शामिल हो सकें। इसी क्रम में राज्य रोडवेज ने ये ऐलान किया है 15 अगस्त से 19 अगस्त तक परीक्षा के लिए इस टाइम बसों में सफर करने वाले परीक्षार्थियों से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार, राज्यभर से 6 लाख 76 हजार से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे।
इसके लिए राज्य के 38 जिलों में परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंचाने के लिए रोडवेज द्वारा 595 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार और रोडवेज द्वारा दी गई इस विशेष सुविधा से परीक्षार्थियों को बहुत राहत मिली है।
दो पाली में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। पहली पाली के प्रश्न पत्र के दुरुपयोग को रोकने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्त होते ही अपनी ओएमआर शीट के साथ प्रश्न पुस्तिका भी जमा करनी होगी। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए बसों में ऑनलाइन रिजर्वेशन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।
रेलवे ने भी त्योहार पर विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान
इस क्रम में भारतीय रेलवे ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यात्रियों को विशेष सुविधा देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली-रींगस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं के लिए आज से 17 अगस्त तक एक खाटू दर्शन के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।इस दौरान 14 से 16 अगस्त तक प्रतिदिन रात 8:40 बजे दिल्ली से रींगस के लिए ट्रेन प्रस्थान करेगी। रींगस से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 5 अगस्त से 17 अगस्त तक हर सुबह 5 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें...Patwari Bharti Exam: पटवारी भर्ती की परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, एसएसओ आईडी हुई हैंग, जानें कैसे देखें