rajasthanone Logo
Rajasthan Education: राजस्थान में अब शिक्षा विभाग में शिक्षकों और बाकी विभागीय कर्मचारियों की छुट्टी पर लगाए गए प्रतिबंध को ढील दी है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Education:  रक्षाबंधन से पहले एक निर्देश में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और बाकी विभागीय कर्मचारियों की छुट्टी पर पहले से लगे हुए प्रतिबंध को ढील दे दी है। इस निर्णय को मानसून के दौरान झालावाड़ और जैसलमेर जिलों में हुई दुखद घटनाओं के बाद छुट्टियां पर लगाए गए अस्थाई रूप से प्रतिबंध के बाद लिया गया है। 

सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बाद लगाया गया था प्रतिबंध 

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षा विभाग के कार्य कर्मचारियों की सभी छुट्टियां पर प्रतिबंध लगाया था। इस कदम का उद्देश्य यह था कि मानसून के मौसम में छात्रों की सुरक्षा मजबूत हो सके और साथ ही स्कूल के बुनियादी ढांचे की भी निगरानी हो पाए। जारी किए गए आदेश में यह बात काफी ज्यादा स्पष्ट थी कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। 

शिक्षकों पर पड़ेगा असर 

इस फैसले के बाद शिक्षकों को काफी फायदा होगा। अब शिक्षक छुट्टी की वजह से अपने घर पर हंसी खुशी त्यौहार मना पाएंगे। दरअसल अब काफी समय से मौसम की स्थिति स्थिर हो रही है। साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी करीब आ रहा है जिस वजह से शिक्षा विभाग ने छुट्टियों पर प्रतिबंध में ढील दी है। विभाग का कहना है की स्थिति अब सामान्य हो गई है जिससे शिक्षक और बाकी कर्मचारी अपने परिवारों के साथ त्यौहार मना सकेंगे। 

शिक्षा निदेशक की आधिकारिक पुष्टि 

शिक्षा निदेशक ने कहा है की स्थितियों में सुधार और आगामी रक्षाबंधन त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पहले लगाए गए अवकाश प्रतिबंधों में अब ढील दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सभी कर्मचारियों को सतर्क रहना होगा और साथ ही जिम्मेदारी से भी काम करना होगा।

यह भी पढ़ें...Pm Internship: पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 500 कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मिलेगा मौका... जानें आवेदन प्रक्रिया

 

5379487