NEET UG Schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी के उम्मीदवारों को अखिल भारतीय 15% कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की समय सीमा को बढ़कर एक बड़ी राहत दी है। अब उम्मीदवार 18 अगस्त की पूर्व अंतिम तिथि से 4 दिन बाद तक रिपोर्ट कर सकते हैं।
एम्स नई दिल्ली के लिए संशोधित कार्यक्रम
अपडेटेड कार्यक्रम के मुताबिक एम्स नई दिल्ली में सीट आवंटित छात्रों को अभी भी 18 तारीख तक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को एमसीसी द्वारा जारी सीट आवंटन पत्र, नीट यूजी स्कोर कार्ड, प्रवेश पत्र, पांच पासपोर्ट आकार के फोटो, माननीय फोटो पहचान प्रमाण, इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी।
सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण
एमसीसी के मुताबिक रिपोर्ट करने और शामिल होने वाले छात्रों के डाटा को 23 तारीख तक स्थापित किया जाएगा। इससे पहले 19 तारीख को उम्मीदवारों की चिकित्सा जांच भी होगी।
शैक्षणिक कैलेंडर
21 तारीख को निर्देश और दिन के नेतृत्व में छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम को आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ 22 से लेकर 27 तारीख तक के बीच डिटेल ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित होगा। एमबीबीएस की पहले साल की कक्षाएं 28 से शुरू होने वाली है।
छात्रों के लिए विशेष सलाह
शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के मुताबिक उम्मीदवार संशोधित कार्यक्रम को ध्यान से पढ़ें और अंतिम समय में किसी भी हड़बड़ी से बचने के लिए सभी काम को समय से पहले कर के रख लें। साथ ही अपने सभी दस्तावेजों की मूल और फोटो कॉपी दोनों को तैयार करके रख लें। शर्मा ने बताया कि मेडिकल प्रवेश में कई स्तरों पर सत्यापन होते हैं। किसी भी प्रकार की देरी या फिर दस्तावेज के गुम हो जाने पर बेवजह का तनाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Patwari Free Bus: राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए रोडवेज का तोहफा, 5 दिन फ्री यात्रा का मौका